मुख्तार अंसारी के श्याम बाबू पासी गिरोह व अनुज कन्नौजिया गिरोह के 2 अपराधियों सहित कुल 5 शातिर अपराधियों की खोली गयी हिस्ट्रीशीट-



पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग आर्य के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध  थाना चिरैयाकोट, मुहम्मदाबाद व दोहरीघाट पुलिस द्वारा 5 सक्रिय शातिर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी है जिनका विवरण निम्नवत है-
1. एचएस नं0 80ए राजन पासी पुत्र देवमुनी निवासी रायपुर पलिया थाना चिरैयाकोट मऊ। (मुख्तार अंसारी गिरोह)
2. एचएस नं0 81ए राजेन्द्र पासवान उर्फ भूसी पुत्र स्व0 रामबदन निवासी रायपुर थाना चिरैयाकोट मऊ। (मुख्तार अंसारी गिरोह)
3. एचएस नं0 79ए प्रवीण कुमार सिंह पुत्र अरविंद सिंह निवासी देवखरी थाना चिरैयाकोट मऊ।
4.एचएस नं0 210ए सोनू कुमार पुत्र भोला हरिजन निवासी चकजाफरी थाना मुहम्मदाबाद मऊ।
5 एचएस नं0 69ए कमलेश राय पुत्र स्व0 कैलाश राय निवासी गोंठा लोहारपुरा थाना दोहरीघाट मऊ।