Mau- सांसद प्रतिनिधि द्वारा पुलिस के जवानो और सफाई कर्मचारियों को दिया गया सम्मान


 मऊ ---कोरोना संकट के दौरान देशभर में लागू लॉकडाउन में लोग अपने घरों पर सुरक्षित बने हुए हैं। ऐसे में सफाई कर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस और कर्मचारी लोगों की सेवा करने में जुटे हैं। ये लोग अपनी जान की परवाह किए बिना देशासियों की सुरक्षा कर रहे हैं। ऐसे में घोसी के सांसद अतुल राय के प्रतिनिधि गोपाल राय ने रेलवे स्टेशन पर नगरपालिका के चैयरमैन तैयब पालकी के साथ सफाईकर्मियों को गमछा व सेनेटाइजर देकर सम्मानित किया इसके बाद गाजीपुर तिराहे व भीटी पर पुलिस के जवानों को गमछा पहना कर इन महायोद्धाओं को सम्मानित किया व साथ साथ ही कार्यालय पर जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरण किया।