Ghosi- बेंगलुरु से आए मजदूर की पकड़ी ताल में डूबने से मौत, पुलिस जांच में जुटी।



 कोतवाली क्षेत्र के पकड़ी बुजुर्ग गांव स्थित ननिहाल आए 18 वर्षीय सूरज सोनकर की संदिग्ध परिस्थति में मौत हो गई पुलिस ने उसके शव को पकड़ी ताल से बरामद किया, सूरज बेंगलुरु में रहकर मजदूरी करता था वह घर जाने के बजाय सीधे बेंगलुरु से ननिहाल आ गया था सूरज मूलता आजमगढ़ जिले के महाराजगंज थाना अंतर्गत परशुरामपुर गांव का निवासी था, डेढ़ माह पूर्व वह बेंगलुरु से पकड़ी गांव आया था। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुँच कर तीन लोगों को पुछताछ के लिए थाने पर लाई है।