मोहम्मदाबाद गोहना-- कोरोना योद्धाओं ने योग, प्रणाम, धयान से लडाई लडने की ठानी

                         
मोहम्मदाबाद गोहना  -- रोगी कल्याण समिति, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मुहम्मदाबाद गोहाना, मऊ के तत्वाधान में कोरोना योद्धाओं ने स्वयं को इस योग, प्रणाम,एवं धयान लड़ाई में विजेता बन उभरने के लिए योग,प्राणायाम,एवम ध्यान का अभ्यास श्री राजन वैदिक,योग प्रशिक्षक के द्वारा प्रशिक्षित किया गया इस कार्यक्रम में डॉ ए पी सिंह,श्रीमती सरोज राणा,श्रीमती सरोज शुक्ला, रोवर्स रेंजर्स उपस्थित थे, यह कोरोना से बचाव हेतु अभियान 28 मई तक चलेगा।