रतनपुरा--कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु का कार्य फायर सर्विस मऊ की टीम द्वारा नगर पालिका के सहयोग रतनपुरा के कार्यालय विकास खंड रतनपुरा, पुलिस चौकी रतनपुरा, दरवाजे,कुर्सी, वाहन, हैंडल, प्रसासनिक कमरों में सेनिटाइजेसन का कार्य फायर सर्विस मऊ की टीम द्वारा वाटर मिक्सड हाई प्रेसर गाड़ी से किया गया ।
श्री ओ.पी.गुप्ता ,अग्निशमन द्वितीय अधिकारी की टीम अनवरत रूप से नगर के विभिन्न हिस्सों में मार्च महीने से ही सेनिटाइजेशन का कार्य कर रही है । सभी फायर फाइटर्स आग बुझाने के साथ -साथ शहर को कोरोना संक्रमण मुक्त करने में लगातार कार्यरत है ।