मऊ --पूरे विश्व में महामारी के रूप में फैली रही बीमारी कोविड-19 के रोकथाम के लिए आयुष मंत्रालय भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश आयुष मिशन द्वारा निर्देशित प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आर्सेनिक एलबम-30 पावर की होम्योपैथिक की दवा को जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिरुद्ध चौबे के निर्देशन में उनकी टीम में सम्मिलित वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ प्रमोद गुप्ता एवं फार्मासिस्ट राम अवध द्वारा जिला होमगार्ड कार्यालय मऊ पर होमगार्ड के जवानों को 1100 फ़ाइल दवा का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला कमांडेंट होमगार्ड ओ0पी0 सिंह, होमगार्ड्स के वरिष्ठ अधिकारी गुलाब सिंह, बसंत सिंह, सुहाष राय उपस्थित रहे।