मऊ :- जनपद के घोसी क्षेत्र के दवा विक्रेता कल्याण समिति एवं घोसी संघर्ष समिति के तत्वावधान में इस भीषण गर्मी और लोगों की समस्याओं को देखते हुए जल प्याऊ की व्यवस्था की। समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार पाण्डेय ने कहा कि सड़क पर पैदल आने जाने वाले लोग पानी के लिए तड़पते नजर आ रहे हैं। कोरोना महामारी के चलते ज्यादातर लोग बाहर से भी आ रहे हैं, जो खाने से ज्यादा पानी के लिए परेशान हैं। क्योंकि जो भी सड़को के किनारे हैंड पंप लगे हैं, वह मात्र एक दिखावा की तरह से है। इसलिए समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार पाण्डेय ने जल प्याऊ लगाने के लिए अपने कमेटी के समक्ष जब प्रस्ताव रखा तो समिति के महामंत्री निर्भय कुमार पाण्डेय, खुर्शीद खान और नौशाद खान ने कहा कि इस गर्मी में जहां लोग पानी के लिए तड़प रहे हैं, तो उनकी प्यास को बुझाना भी हमारा कर्तव्य है। समिति के सचिव रमेश सिंह, संरक्षक तीर्थराज सिंह एवं मीडिया प्रभारी नवनीत चौरसिया ने इस बात का समर्थन करते हुए कहा कि, यह सभी काम पुण्य के हैं और जब तक हम सभी लोग रहेंगें किसी को भूखे प्यासे नहीं रहने देंगें। घोसी क्षेत्र में दो जगह रोडवेज एवं मझवारा मोड़ पर जल प्याऊ की व्यवस्था की गई। संस्था के अध्यक्ष अरविंद कुमार पाण्डेय एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत घोसी विनीत कुमार शर्मा ने फीता काटकर इसका उदघाटन किया और लोगों को बतासा खिलाकर पानी पिलाया गया। अध्यक्ष अरविंद कुमार पाण्डेय ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि, यह जल प्याऊ अनवरत जारी रहेगा। जब तक ईश्वर चाहेंगे। अध्यक्ष अरविंद कुमार पाण्डेय ने यह भी कहा कि ऐसे कार्यो को करने में बहुत ही आनंद आता है। आपको बताते चलें कि पिछली रात गाड़ी से घूम - घूम कर जरूरतमंदों को खाने के पैकेट का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर समिति के महामंत्री निर्भय कुमार पाण्डेय, खुर्शीद खान, नौशाद खान, संरक्षक तीर्थराज सिंह, सचिव रमेश चंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी नवनीत चौरसिया, सुनील मिश्रा, आलोक आर्य, राजू चौरसिया, नितेश सिंह सहित संस्था के सभी लोग उपस्थित रहे।