- लुधियाना, जालन्धर, अहमदाबाद, बांद्रा व बोरीबली मुम्बई से पहुचेंगी श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन
- मऊ जँ. पर प्रवासियों का महाकुम्भ!
मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जँ. रेलवे स्टेशन पर देश के विभिन्न महानगरों से पूर्वांचल के प्रवासियों से भरी छः श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन आज शुक्रवार को पहुचने वाली है।
जानकारी देते हुए स्टेशन अधीक्षक ददन राम व आरपीएफ इंसपेक्टर डीके राय ने बताया कि पूर्व घोषित तीन श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 04456 लुधियाना, ट्रेन संख्या 04450 जालन्धर व ट्रेन संख्या 09245 अहमदाबाद से आने वाली थी। इसके साथ ही महाराष्ट्र मुंबई महानगर के उपनगर बांद्रा से 2 ट्रेनें व बोरीवली से एक ट्रेन मिलाकर तीन ट्रेनें जो गोरखपुर पहुंचने वाली थी। उन ट्रेनों को मऊ जँ. पर डायवर्ट करने का आदेश जारी कर दिया गया है।