अब चलेंगी शताब्दी और दूसरी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें, वेटिंग टिकट भी कर सकेंगे बुक।



  • रेलवे देशभर में मेल-एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें भी चलाने की तैयारी में है।
  • यह ट्रेनें 22 मई से चलेंगी और इनमें 15 मई से बुकिंग शुरू होगी।
  • IRCTC की वेबसाइट के जरिए ही बुकिंग होगी।
  • इन गाड़ियों में वेटिंग टिकट भी मिलेगा, लेकिन तत्काल या प्रीमियम तत्काल टिकट नहीं।


नई दिल्ली. देश में जल्द ही Shatabdi Trains सहित दूसरी Mail and Express Trains भी स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलनी शुरू हो जाएंगी।  वहीं इन नई Special Trains में वेटिंग टिकट भी मिल सकेगा। इससे पहले इनमें केवल कन्फर्म टिकट ही बुक हो रहा था। नई स्पेशल ट्रेनों के एसी-1 कोच में 20 वेटिंग टिकट दिए जाएंगे. वहीं एसी-2 में 50 सीटें और एसी-3 में 100 सीटें वेटिंग में दी जाएगी, जबकि स्लीपर में ये संख्या 200 होगी। हालांकि आरएसी कोटे में फिलहाल टिकट नहीं दिए जाएंगे।

हालांकि रेलवे से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सामान्य ट्रेनों का परिचालन 30 जून तक स्थगित ही रहेगा और जिन लोगों ने 30 जून तक का टिकट लिया है उनको टिकट रद्द होने का सारा पैसा वापस मिलेगा।
इससे पहले भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 12 मई से ही 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलानी शुरू की हैं, जिसे राजधानी की श्रेणी में रखा गया है. ये ट्रेनें डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू-तवी तक जा रही।