समाजसेवी प्रेम रतन सुराना ने की पहल , दिया संदेश गरीबों की मदद करना

     
समाजसेवी प्रेम रतन सुराणा के नेतृत्व में गोला बाजार में गरीबों को राशन बांटा गया इस नेक कार्य में राहुल सुराणा राजीव जौहरी, मयंक मद्धेशिया , अमित ,हेमंत, राकेश विनोद, राजेश ,दीपक ,अंकित और खिरीबाग चौकी के इंचार्ज शिव सागर यादव जी और उनके साथ हमराही भी मौजूद थे  ,          प्रेम रत्न सुराना से पूछने पर बताया कि ऐसे वक्त पर सभी लोगों को आगे बढ़ कर आना चाहिए गरीबों की मदद करना चाहिए