पार्वती सेवा संस्थान के तरफ से गरीबों को दी गई खाद सामग्री


कोपागंज, मऊ।  कोरोनावायरस के चलते सरकार द्वारा घोषित 21 दिवसीय लाकडाउन में कर्फ्यू के दौरान गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को अनाज व अन्य आवश्यक सामग्रियों के अभाव मे मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा समाजसेवियों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों से ऐसे लोगों की मदद करने की अपील की गई थी। इसी के मद्देनजर विकासखंड कोपागंज अंतर्गत स्थित ग्राम खुखुंदवा में पार्वती सेवा संस्थान के सौजन्य से 50 से अधिक गरीबों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान पत्रकार प्रेस क्लब के जिला संयोजक अजीत पांडे,  उनकी माता पार्वती देवी और उनके भाई प्रदीप पांडे व अविनाश पांडे द्वारा गांव के गरीबों को राशन वितरित किया गया। जिसमें गांव के सुदामा राजभर, श्याम किशोर,  राजेंद्र मुसहर, मुन्नू, लीलावती देवी, नीलम देवी, राम ध्यान, सिंदूरा राम, रामदेव राम, रानी देवी, मंजू देवी, रामाधार, राम अवतार, दिनेश, रमेश, पौधारी देवी गीता देवी, अविनाश कनौजिया आदि लोग शामिल रहे। बताते चलें कि पार्वती सेवा संस्थान, सेफक्रिट केमिकल्स के सौजन्य से पूर्व में भी तमाम कार्यक्रमों के जरिए गरीबों और वंचित वर्ग के लोगों की मदद करता रहा है। इस काम के लिए पूरे क्षेत्र में संस्थान की भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है।