मऊ रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान से बिना टिकट यात्रियों में मचा हड़कंप टिकट खिड़की पर लाइने हुई लंबी बिना टिकट 46 यात्रियों को पकड़ कर जुर्माना वसूला गया
मऊ रेलवे स्टेशन पर मंडल सहायक वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) श्री जंग बहादुर राम वाराणसी के निर्देशन में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसको लेकर बिना टिकट यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल बना रहा और चेकिंग को देखते ही टिकट खिड़कियों पर लंबी लाइनें देखने लगी। इस अभियान में 15111 इंटरसिटी एक्सप्रेस, 5018 दादर एक्सप्रेस, 14206 लिच्छवी एक्सप्रेस ,5008 कृषक एक्सप्रेस, 55191, 55137, 55138, 55122, पैसेंजर को भी चेक किया गया। जिसमें कुल 46 यात्रियों को बिना टिकट धर दबोचा गया और स्लीपर के यात्रियों से56 लोगों से जुर्माना वसूल कर सभी यात्रियों से ₹ 46920 जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया। इस अभियान में सी,आई,टी अरुण कुमार ,राकेश कुमार, डिफ्टी सी,आई,टी रईस अहमद, शेर मोहम्मद, जयराम, पुखराज मीणा व अन्य आरपीएफ एवं जीआरपी के सहयोग से अभियान को सफल बनाया गया

