एंकर - उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के सदर तहसील में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गोरखपुर से आई एन्टी करप्शन की टीम ने तहसील के बाहर घुस लेते हलधरपुर थाना क्षेत्र के दतौड़ा ग्राम में तैनात प्रभारी राजस्व निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया । वहीं एन्टी करप्शन की टीम की कार्यवाई से तहसील के बाहर हड़कंप मच गया , पहले तो लोग ये समझ नही पा रहे थे कि आखिर हो क्या रहा है । लेकिन जब गोरखपुर से आई टीम ने जब अपना परिचय एन्टी करप्शन टीम बताया तब जा के लोग घटना समझ पाए । गिरफ्तार किए गए रामकृत पासवान को एन्टी करप्शन की टीम कोतवाली ले आकर मुकदमा पंजीकृत करने की कार्यवाई करने लगा ।
एंटी करप्शन की टीम के प्रभारी निरीक्षक देव प्रकाश रावत ने बताया कि दतौड़ा ग्राम के ही रहने वाले त्रिभुवन चौहान अपनी जमीन की पक्की पैमाइश करने के लिए 2017 से बार बार प्रभारी राजस्व निरीक्षक राम कृत पासवान से कह रहे थे लेकिन राम कृत पासवान रिपोर्ट के एवज में 12 हज़ार घूस की मांग कर रहा था त्रिभुवन चौहान ने 9 हज़ार बतौर घूस के दे भी चुका था लेकिन प्रभारी कानूनगो राम कृत पासवान बकाया 3 हज़ार रुपए मिलने के बाद ही पैमाइश की बात कह रहा था । कानूनगों के इस रवैये से तंग आकर त्रिभुवन चौहान ने गोरखपुर एन्टी करप्शन टीम से संपर्क कर आज कानूनगों को पैसे देते हुवे रंगे हाथ पकड़वा दिया । एन्टी करप्शन की टीम ने कानूनगो को गिरफ्तार कर कोतवाली लाकर आगे की कार्यवाई में लग गया ।
