नगर के दक्खिन टोला स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में नगर कमेटी युवा का चुनाव आयोजित किया गया।



युवा ही समाज व देश को आगे लेकर जाएंगे उक्त विचार अखिल भारतिय मद्धेशिय वैश्य सभा के युवा नगर कमेटी के गठन समारोह दक्खिन टोला में मुख्य पर्यवेक्षक  बैजनाथ गुप्त जी के थे। युवा जिला ईकाई के निर्देशन में नगर के दक्खिन टोला स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में नगर कमेटी युवा  का चुनाव आयोजित किया गया।मंच का संचालन युवा जिला महामंत्री अमर नाथ मद्धेशिया ने किया। मुख्य पर्यवेक्षक श्री बैजनाथ जी व चुनाव अधिकारी  डॉ रामगोपाल गुप्त व  शत्रुधन प्रसाद गुप्त के देख रेख में सभी क्षेत्रों के अध्यक्ष द्वारा भेजे गए प्रतिनिधियों के बीच चुनाव सम्पन्न कराया। जिसमें नगरअध्यक्ष पद पर दीपक मद्धेशिया महामंत्री पद पर विकाश मद्धेशिया व कोषाध्यक्ष पद पर शुभम मद्धेशिया निर्वाचित हुई जिनको चुनाव अधिकारी श्री डॉ रामगोपाल गुप्त जी ने शपथ दिलाई अंत मे जिले के युवा जिलाध्यक्ष अभिषेक मद्धेशिया जी ने सबका आभार व्यक्त किया इस अवसर पर राष्ट्रीय कमेटी के सदस्य रामदास जी, पूर्व रास्ट्रीय अध्यक्ष पारस नाथ गुप्त जी, दीपक मद्धेशिया, राजीव मद्धेशिया, रवि मद्धेशिया, रोशन मद्धेशिया, कुबेर गुप्त जी, दयाशंकर जी,विजय गुप्त, वेद आर्य जी,विनोद गुप्ता, मयंक मद्धेशिया, संजय जी, अखिलेश मद्धेशिया, राजेश जी,संजय गुप्त, मनोज जी, व सैकड़ो स्वजातीय बंधु मौजूद रहे।