सूचित किया जाता है कि बोर्ड परीक्षा केंद्र संख्या 06869से06935 तक कुल 67परीक्षा केंद्रों पर इंटर भौतिकी की निरस्त परीक्षा 12 मार्च 2020 को प्रातः 8 बजे से 11.15 के मध्य संबंधित परीक्षा केंद्रों पर होना निश्चित किया गया है, तद्नुसार संबंधित कोड वाले विद्यालयों के प्रधानाचार्य/केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया जाता है कि स्वयं अवगत होते हुए संबंधित छात्रों को सूचित करें। आज्ञा से जिला विद्यालय निरीक्षक मऊ।
कौन-कौन से केंद्रों में और कब फिर से होंगे इंटर के निरस्त परीक्षा।
सूचित किया जाता है कि बोर्ड परीक्षा केंद्र संख्या 06869से06935 तक कुल 67परीक्षा केंद्रों पर इंटर भौतिकी की निरस्त परीक्षा 12 मार्च 2020 को प्रातः 8 बजे से 11.15 के मध्य संबंधित परीक्षा केंद्रों पर होना निश्चित किया गया है, तद्नुसार संबंधित कोड वाले विद्यालयों के प्रधानाचार्य/केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया जाता है कि स्वयं अवगत होते हुए संबंधित छात्रों को सूचित करें। आज्ञा से जिला विद्यालय निरीक्षक मऊ।

