महिला अस्पताल का किया निरीक्षण,मिली कमियां , डाक्टर अनुपस्थित मिले की कार्रवाई --शशि मौर्या सदस्य महिला आयोग।



      मऊ जनपद में महिला आयोग की सदस्य शशि मौर्या जी का आगमन के अवसर गुलदस्ता देकर स्वागत किया एंव  पी डब्ल्यू डी डाक बंगले में जन सुनवाई रखी गई जिसमें जनपद से आई हुई तमाम पीड़ित महिलाओं का समस्याओं का निराकरण हेतु आवेदन लिया गया और उस पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए विभिन्न थानों से नोटिस देने की बात कही गई एवं महिला होमगार्ड कर्मी द्वारा जिला महिला अनीता सिंह एस एच ओ पर ड्यूटी लगाने और उस मामले में उत्पीड़न करने का आरोप लगाया जिस पर महिला आयोग की सदस्य शशि मौर्या ने कहा कि इस पर कार्रवाई होगी एवं तत्पश्चात जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया निरीक्षण में महिला डाक्टर  नदारद मिले एवं साफ-सफाई नहीं था जिस वार्ड में भर्ती मरीज थे उसमें  कंटेनरो गंदगी फैली हुई थी जिस पर फटकार लगाई गई महिला सी एम् एस नदारद रही डॉ 0 रीमा यादव को तलब किया गया विभिन्न कार्यक्रम में भाजपा नेता मनोज जायसवाल ,हरेंद्र मौर्या,समय बहादुर प्रवोशन अधिकारी ,रेनु पांडेय ,विनीता जी एवं क्षेत्र के सभी थानों के आरक्षी मौजूद रहे ।