मऊ के 18 कैदी पैरोल पर रिहा।



  • योगी सरकार के निर्देश पर कैदियों को पैरोल पर छोड़ना शुरू हुआ।
  • अपर मुख्य सचिव गृह और डीजी जेल कि कमेटी की संस्तुति पर पैरोल पर रिहा हो रहे 11,000 कैदी।
  •  मऊ के 18 कैदी, सोनभद्र के 27 बंदी, लखनऊ जेल से 105 बंदियों को छोड़ा गया।
  • सुप्रीम कोर्ट ने 7 साल से कम सजा वाले कैदियों को पैरोल पर रिहा करने का दिया था निर्देश।
  • कोरोना वायरस के चलते जेलों में संख्या घटाने के लिए कैदियों की रिहाई शुरू 
 बाइट--ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ( जिला अधिकारी)