---------------------------------------
जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में महाशिवरात्रि एवं होली त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद के चारों तहसीलों से आये सम्भ्रान्त नागरिकों एवं शान्ति समिति के सदस्यों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं रखी गयी, जिसमें मुख्य रूप से सड़क, पानी, विजली, साफ-सफाई आदि की समस्याएं रखी गयी। शहर के राजारामपुरा क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा सड़क पर अबैध कब्जा तथा सड़क की मरम्मत की बात कही गयी। संजय मिश्रा द्वारा बताया गया कि शहर के अन्दर आटो चालक जो कम उम्र के बच्चों द्वारा चलाया जा रहा है, जिसके कारण आये दिन शहर में दुर्घटनाएं हो रहीें हैं। महाशिवरात्रि के दिन शहर के अन्दर बड़े वाहनों का प्रवेश न हो इन बड़े वाहनों को शहर के बाहर-बाहर मुख्य मार्ग से भेजा जाय। पकड़ी मोड़ से शिवमन्दिर तक जाने वाले मार्ग को मरम्मत कराने की अपील की गयी। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्म प्रकाश यादव द्वारा बताया गया कि शहर मुख्यालय के अलावा जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में भी महाशिवरात्रि का त्यौहार मनाया जाता है, इसलिए शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस तैनात की जानी चाहिए जिससे की छोटी-मोटी घटनाओं को रोका जा सके।
उन्होने बताया कि त्यौहार को मिलजुल कर मनाया जाना चाहिए। भरतलाल राही ने कहा कि महाशिवरात्रि के दिन जलुस में किसी भी पदाधिकारी को मदिरा, गाजा एवं भांग आदि के सेवन पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध रहेगा, जलुस के सभी पदाधिकारी अनुशासित होकर जलुस ले जायेगें। नगर पालिका अध्यक्ष तैयब पालकी द्वारा बताया गया कि त्यौहार से पहले पानी, बिजली, साफ-सफाई आदि समस्याओं का निराकरण कर लिया जायेगा। नगर पालिका से जो भी आवश्यकता पड़ेगी जलुस के समय या किसी भी समय उस आवश्यकता को निश्चित रूप से पूरा किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा समस्याओं के निस्तारण के क्रम में बताया कि शहर के अन्दर 22 फरवरी, 2020 से एक अभियान चलाकर आटो एवं ट्रैक्टर आदि वाहनों की जांच की जायेगी जिसमें टेप के माध्यम से भद्दे-भद्दे गाने चलाये जा रहें हैं उनके खिलाफ कार्यावाही कर उनके वाहनों की सीज करने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होने बताया कि सभी मन्दिरों पर पुलिस बल तैनात रहेगी आप सभी जनपदवासी मिलजुल कर त्यौहार को मनाये किसी सभी प्रकार की समस्या आती है तो पहले आपस में समझ लें उसके बाद प्रशासन को अवगत करायें किसी भी दशा में आपस में किसी भी प्रकार का विवाद न पैदा करें, जिससे प्रशासन को कठोर कदम उठाना पड़े यह शहर आप का है आप जितना सहयोग करेगें उतना ही आप का शहर विकास करेगा। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि महाशिवरात्रि के दिन संबंधित क्षेत्रों में शराब, मांस, मछली एवं अण्डे आदि की दुकाने बन्द रहेगी। अन्त में उन्होने बताया कि जलुस के साथ सम्मानित पदाधिकारी अपने जिम्मेदारी के साथ रहेंगे तो किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं होगी।
जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि महाशिवरात्रि हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में एक है सोमवार के दिन भगवान शिव की आराधना का दिन माना जाता है, उन्होने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन मन्दिर जाने वाले मार्गाे पर यदि अतिक्रम मिला तो उनको सबसे पहले जेल भेजा जायेगा। शहर में चल रहे भू-माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जा रही है और अन्य को भी चिन्हित किया जा रहा है। निश्चित रूप से किसी भी भू-माफियाओं को बक्सा नहीं जायेगा।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य राजस्व अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर/ज्वाईण्ट मजिस्ट्रेट, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, अधिशासी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, समस्त थानाध्यक्ष, नन्दलाल साहनी, श्रीकान्त त्रिपाठी, रमेश सोनकर, अबु फैसल, सतीश वर्मा सहित समस्त जनपद के सम्भ्रान्त नागरिक उपस्थित रहें।

