खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के जिला स्तरीय कमेटी की बैठक

                               
  ----------------------------------------               जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में खाद्य पदार्थ एवं नकली अधोमानक एवं मिथ्याछाप औषधियों के निर्माण एवं विक्रय की रोकथाम पर चर्चा की गई तथा जिलाधिकारी द्वारा नकली दूधों की जांच करने के निर्देश दिए एवं लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए भी निर्देश दिए। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जनपद में किसी भी प्रकार का खाद्य पदार्थ नकली पाया गया तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी जिलाधिकारी द्वारा विशेष रूप से दवाओं में किसी प्रकार की गड़बड़ी ना मिलने के निर्देश दिए और सब्जियों को बड़ा करने के लिए जो इंजेक्शन उपयोग किया जाता है उसे क्या क्या नुकसान होता है उसको विस्तारपूर्वक बताया गया  ।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के कार्यों में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व एवं एकरूपता लाए जाने हेतु एवं जन सामान्य की सहभागिता सुनिश्चित कराने जाने हेतु कार्यशाला का आयोजन कर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उक्त अवसर पर कमेटी द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों पर किए गए निरीक्षणो की संख्या 45 है एवं संग्रहित नमूनों की संख्या 52, औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों पर मारे गए छापों की संख्या 08, छापे के दौरान संग्रहित नमूनों की संख्या 13, छापे के दौरान गिरफ्तार व्यक्तियों की संख्या 00, छापे में सीज की गई औषधियों का मूल्य रु0 35000.00, प्राप्त जांच रिपोर्ट की संख्या 29, अधोमानक पाए गए नमूनों की संख्या 1 एवं मुख्य दंडाधिकारी के न्यायालय में दायर वादों की संख्या 4 है
अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, उपभोक्ता प्रतिनिधि श्री राम जयसवाल राकेश तिवारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।