-----------------------------------------
घोसी संघर्ष समिति घोसी के तत्वावधान में आज 19 फरवरी को पांडेय मेडिकल हाल पर किया गया है जिसमें नब्ज रोग विशेषज्ञ वैद्य श्री दिलीप गुप्ता जी द्वारा नब्ज देखकर मरीजों का परीक्षण किया गया ,जो मरीज घुटने के दर्द या कमर दर्द, या गर्दन दर्द से परेशान थे उनका फिजियो थिरेपी करके वैद्य जी ने ठीक किया ,बताते चलें कि यह सभी स्वास्थ्य परीक्षण घोसी संघर्ष समिति घोसी के तत्वावधान में बिल्कुल फ्री किया जा रहा ,जहां फिजियो थिरेपी के डाक्टर एक एक थेरेपी का 1000 रुपये से लेकर5000रुपये तक ले लेते हैं वहीं यह थेरेपी घोसी संघर्ष समिति घोसी ने वैद्य जी के सहयोग से बिल्कुल फ्री मुफ्त इलाज करा रही है,
मरीजों में अरविंद कुमार पांडेय, भोला विश्कर्मा, अजीम मोहम्मद, नेहाल अख्तर,, मीरा देवी, मधुलिका, ज्ञानमती, हरेंद्र, हरीश शर्मा, विंध्याचल, एहसान अहमद, बकरिदन, अंजुम, सलेहा, श्यामलाल, रामदेव, शेख हिसामुद्दीन, भवसागर,, संजय, बृजेश राय,शशि, कार्ति, बदरुन्निसा, सहित बहुत से मरीजों को वैद्य जी ने नब्ज देखकर फिजियो थिरेपी करके ठीक किया, वैद्य जी के सहयोगी प्रमोद राय, बबलू, अजित जी रहे घोसी संघर्ष समिति घोसी के खुर्शीद खान,नौशाद खान, जियाउद्दीन खान, राजेश जायसवाल सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे
घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने सभी के साथ साथ वैद्य जी का भी अभिवादन किया ।
घोसी संघर्ष समिति घोसी के तत्वावधान में आज 19 फरवरी को पांडेय मेडिकल हाल पर किया गया है जिसमें नब्ज रोग विशेषज्ञ वैद्य श्री दिलीप गुप्ता जी द्वारा नब्ज देखकर मरीजों का परीक्षण किया गया ,जो मरीज घुटने के दर्द या कमर दर्द, या गर्दन दर्द से परेशान थे उनका फिजियो थिरेपी करके वैद्य जी ने ठीक किया ,बताते चलें कि यह सभी स्वास्थ्य परीक्षण घोसी संघर्ष समिति घोसी के तत्वावधान में बिल्कुल फ्री किया जा रहा ,जहां फिजियो थिरेपी के डाक्टर एक एक थेरेपी का 1000 रुपये से लेकर5000रुपये तक ले लेते हैं वहीं यह थेरेपी घोसी संघर्ष समिति घोसी ने वैद्य जी के सहयोग से बिल्कुल फ्री मुफ्त इलाज करा रही है,
मरीजों में अरविंद कुमार पांडेय, भोला विश्कर्मा, अजीम मोहम्मद, नेहाल अख्तर,, मीरा देवी, मधुलिका, ज्ञानमती, हरेंद्र, हरीश शर्मा, विंध्याचल, एहसान अहमद, बकरिदन, अंजुम, सलेहा, श्यामलाल, रामदेव, शेख हिसामुद्दीन, भवसागर,, संजय, बृजेश राय,शशि, कार्ति, बदरुन्निसा, सहित बहुत से मरीजों को वैद्य जी ने नब्ज देखकर फिजियो थिरेपी करके ठीक किया, वैद्य जी के सहयोगी प्रमोद राय, बबलू, अजित जी रहे घोसी संघर्ष समिति घोसी के खुर्शीद खान,नौशाद खान, जियाउद्दीन खान, राजेश जायसवाल सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे
घोसी संघर्ष समिति घोसी के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने सभी के साथ साथ वैद्य जी का भी अभिवादन किया ।

