Hindi Net News, Mau News, Mau Khabar
![]() |
| Mau news by Hindi Net News |
जगत जननी मां दुर्गा की असीम कृपा से समस्त जगत के मानव मानव सुख शांति समृद्धि धन पद एवं प्रतिष्ठा के साथ साथ साथ आनंद की प्राप्ति करते हैं।मां सर्व जनों का कल्याण का कल्याण जनों का कल्याण का कल्याण करती रहती है। सर्वजन के कल्यानार्थ सहादतपुरा बस स्टैंड स्थित मां दुर्गा मंदिर का 13 वा स्थापना समारोह धूमधाम से मनाने का निर्णय स्थानीय भक्तों ने लिया। इस अवसर पर मंदिर में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें समारोह को भव्य बनाने के लिए रणनीति तय की गई सभी सम्मानित सदस्यों को अलग अलग जिम्मेवारी सौंपी गई ।इस अवसर पर समिति के प्रमुख बबलू राय ने बताया कि स्थापना महोत्सव के अवसर पर विगत 22 फरवरी को सुंदरकांड का संगीतमय पाठ किया गया उसी दिन से समारोह का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर 25 फरवरी मंगलवार को काशी के प्रकांड विद्वानों द्वारा शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ होगा जिसका समापन 26 फरवरी को होगा ।बैठक को संबोधित करते हुए समिति के आनंद गुप्ता ने बताया की फाल्गुन शुक्ल तृतीया 26 फरवरी को महायज्ञ के समापन के पश्चात मां दुर्गा का भव्य श्रृंगार किया जाएगा जो बनारस से आए हुए सुंदर गुलाब एवं गेंदा के फूलों से पूरा मंदिर सजाया जाएगा।
श्रृंगार के क्रम में पूरे मंदिर का रंग रोशन करा दिया गया है मूर्ति का भी श्रृंगार श्रृंगार कुशल कारीगरों द्वारा अनवरत रूप से किया जा रहा है ।इस अवसर पर मां दुर्गा का महा आरती एवं 56 भोग भी सा यं काल मां के दरबार में लगाया जाएगा ।श्री गुप्ता ने बताया कि उसी दिन रात्रि मे विशाल भंडारा एवं प्रसाद वितरण का भी कार्यक्रम रखा गया है। इस अवसर पर पप्पू बरनवाल कौशल श्री वास्तव हरिशंकर गुप्ता डॉक्टर रामगोपाल गुप्ता तथा पंडित रमेश पांडे जी को विशेष कार्य सौंपा गया।बैठक में मुख्य रूप से श्याम मद्धेशिया हरिश्चन्द्र मद्धेशिया राधेश्याम ओम प्रकाश गुप्ता गौरव राजेश कुमा�

