Hindi Net News, Hardoi News, Hardoi khabar
Reporter- हरदोई से संजीव
हरदोई के नुमाइश मेले में उस समय तड़बड़ मच गई जब लखनऊ में तैनात महिला कांस्टेबल सीलम अपने परिवार के साथ नुमाइश मेला देखने आई और नुमाइश मेले में लगे मौत कुआं को बिना पैसे दिये देखने के लिए दबंगई पर उतर आई मौत कुएं के पास ड्यूटी कर रही महिला हेड कांस्टेबल पुष्पा यादव ने हरदोई निवासी उस महिला कांस्टेबल को दबंगई करने से मना किया जिससे नाराज महिला कांस्टेबल सीलम ने ड्यूटी कर रही हेड कांस्टेबल पुष्पा यादव पर गाली देते हुए हमला कर दिया और मारपीट शुरू कर दी देखते ही देखते महिला कांस्टेबल के साथ उसके परिवार ने भी पुष्पा यादव पर मारपीट शुरू कर दी दोनों में जमकर मारपीट हुई और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो वही आसपास ड्यूटी कर रहे कुछ कांस्टेबलों ने बीच बचाव किया जिसके बाद दबंगई कर रही महिला कांस्टेबल और उसके परिवार को पकड़कर शहर कोतवाली ले जाया गया जहां पर पुष्पा यादव हेड कांस्टेबल द्वारा दी गई तहरीर पर दबंग महिला कांस्टेबल और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया और उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
हरदोई के नुमाइश मेले में उस समय तड़बड़ मच गई जब लखनऊ में तैनात महिला कांस्टेबल सीलम अपने परिवार के साथ नुमाइश मेला देखने आई और नुमाइश मेले में लगे मौत कुआं को बिना पैसे दिये देखने के लिए दबंगई पर उतर आई मौत कुएं के पास ड्यूटी कर रही महिला हेड कांस्टेबल पुष्पा यादव ने हरदोई निवासी उस महिला कांस्टेबल को दबंगई करने से मना किया जिससे नाराज महिला कांस्टेबल सीलम ने ड्यूटी कर रही हेड कांस्टेबल पुष्पा यादव पर गाली देते हुए हमला कर दिया और मारपीट शुरू कर दी देखते ही देखते महिला कांस्टेबल के साथ उसके परिवार ने भी पुष्पा यादव पर मारपीट शुरू कर दी दोनों में जमकर मारपीट हुई और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो वही आसपास ड्यूटी कर रहे कुछ कांस्टेबलों ने बीच बचाव किया जिसके बाद दबंगई कर रही महिला कांस्टेबल और उसके परिवार को पकड़कर शहर कोतवाली ले जाया गया जहां पर पुष्पा यादव हेड कांस्टेबल द्वारा दी गई तहरीर पर दबंग महिला कांस्टेबल और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया और उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
विजुअल-मारपीट और पुलिस हिरासत मे महिला कांस्टेबल
बाईट-अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह
