अतुल राय कि अनुपस्थिति में जन कल्याणकारी योजनाओं-समीक्षा बैठक में सांसद प्रतिनिधि के तौर पर कौन शामिल होंगे।

Hindi Net News, Mau News, Mau Khabar,Atul Rai Ghosi



घोसी सासंद प्रतिनिधि बने गोपाल कृष्ण राय
मऊ। घोसी लोकसभा 70 के सासंद अतुल राय ने संसदीय क्षेत्र से अपने प्रति‌निधि के रूप में गाजीपुर जिले के वीरपुर निवासी गोपाल कृष्ण राय पुत्र उदय नारायण राय को नियुक्त किया ‌है।

 सांसद ने गोपाल कृष्ण राय को प्रति‌निधि चुनने से संबंधित सूचना पत्र जिलाधिकारी कार्यालय के साथ अन्य
विभागीय अधिकारियों को भेजा है। सूचना पत्र में सांसद अतुल राय ने बताया है कि उनकी अनुपस्थिति में जन कल्याणकारी योजनाओं-समीक्षा बैठक में सांसद
प्रतिनिधि के तौर पर गोपाल कृष्ण राय शामिल होंगे।