उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के आज़मगढ़ तिराहे पर मारवाड़ी युवा मंच चेतना महिला शाखा एवं वैश्य महिला समाज द्वारा मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर खिचड़ी बांटी गई । विलुप्त होती जा रही संस्कृति एवं पाश्चात्य सभ्यता अपनाते जा रहे लोगों को खिचड़ी के त्यौहार को बताने के साथ लोगों को तिल के लड्डू , ढूंढा , लाई , गुड़ उपहार स्वरूप भेंट किया ।
मारवाड़ी युवा मंच महिला शाखा की जिलाध्यक्ष श्रुति अग्रवाल ने बताया कि मकरसंक्रांति के त्यौहार यानी खिचड़ी के उपलक्ष पर आज हम लोगो लोगों को खिचड़ी बांट रहे है , साथ ही त्यौहार में उपयोग होने वाली मिठाईयां एवं चूड़ा , गुड़ , लाई , मूंगफली वितरण कर रहे है ।
वहीं वैश्य महिला समाज की जिला महामंत्री अर्चना बरनवाल का कहना था कि आज की युवा पीढ़ी पाश्चात्य सभ्यता को अपनाना आसान समझता है । हम खिचड़ी खिलाकर यह संदेश दे रहे हैं कि हमारी संस्कृति सभी देशों की संस्कृति से महान है । किसी भी पर्व के पीछे आध्यात्मिक और पौराणिक महत्व छिपे है जो जीवन मे अपनाने से मानव का विकास होता है । आज की युवा पीढ़ी खिचड़ी के महत्व को समझ सके और अपनी संस्कृति को लुप्त होने से बचाया जा सके इसी उद्देश्य से हम लोगों को खिचड़ी खिलाने के साथ मिष्ठान का वितरण कर रहे है ।

