Mau- मकर संक्रांति पर लगा विराट मेला।

                   --------------------------------------

      मऊ नगर के सहादत पुरा स्थित सिद्ध स्थल ब्रम्ह स्थान पर विराट मेले का आयोजन गत वर्षो की भाति इस वर्ष भी स्थानीय नागरिकों व समाज सेवियों के सहयोग से किया गया । नगर के प्रसिध्द व्यञ्जनो यहकी दुकाने विगत 14 जनवरी से सज गई है। मेले को सुंदर व आकर्षक रूप देने मे हरिशंकर गुप्ताउर्फ मलिकार् आनंद गुप्ता पप्पू बरनवाल ओम प्रकाश गुप्त आदि सतत  प्रयत्न शील रहे।
मेले को अद्भुत रूप देने के लिए इस अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के डॉ राम गोपाल व कन्हैया लाल जाय सवाल को ब्रम्ह बाबा फाउ नडेशन के अध्यक्ष सुनील पांडे गुड्डू सिंह  अमित शर्मा राकेश सिंह आदि ने माला पहना कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि  डॉ राम गोपाल गुप्ता ने कहा
कि आज मकर संक्रांति के पावन पर्व पर जीवन मे नई ऊर्जा की प्राप्ति तथा सिद् ध श्री ब्रम्ह बाबा का दर्शन कर जीवन में सुख शांति  व आनंद की प्राप्ति करते हुए इस पौराणिक मंदिर को जनपद ही नही पूर्वांचल का अनूठा मंदिर बनाए जाने का संकल्प ले। इस मंदिर के काया कल्प के लिए व्यापार मण्डल भी कृत संकल्पित है। डॉ गुप्त ने कहा कि मेले की स्थापना रूपी बृक्ष को1965 मे तत्कालीन समिति अध्यक्ष स्मृति अवशेष लक्ष्मण प्रसाद गुप्त ने रोपा था जो आज पुष्पीत और पल्लवित होकर पूरे समाज को सुगंधित कर रहा है।
इस अवसर पर दिलीप मद्धेशिया हेमराज गुप्ता मंदिर के मुख्य पुजारी जी महाराज वीरेंद्र सिंह  अनिल यादव धीरज राजभर  राकेश सिंह आदि मौजूद रहे।