उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के सेकवलिया गांव में आज सुबह अज्ञात बदमाशों ने गांव के पूर्व प्रधान विजली यादव को गोलीमार कर हत्या कर दिया । जिससे पूरे गांव में हड़कम्प मच गया । 38 वर्षीय पूर्व ग्राम प्रधान व सपा नेता की गोली मारकर हत्या करने की सूचना मिलते ही पूरे गाँव मे अफरा तफरी का माहौल हो गया । परिजनों की हालत रो रोकर गंभीर हो गई है । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य तत्काल मौके पर पहुँच कर घटना की तफ्तीश में जुट गए । हालांकि घटना के बारे में अभी तक कोई ठोस सबूत हाथ नही लगा। परिजनों के मुताविक उनकी गांव में किसी से कोई दुश्मनी या विवाद नही था। जिसको लेकर यह घटना हुई है ।
बता दें कि पूर्व ग्राम प्रधान बिजली यादव रोज सुबह टहलने के लिए निकलते थे आज जब सुबह वह टहलने के लिए निकले हुए थे दो उसी समय अज्ञात बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी परिजनों के मुताबिक गांव में उनकी किसी से कोई भी दुश्मनी नहीं थी पूर्व प्रधान बिजली यादव के भतीजे अनिल यादव ने बताया कि चाचा की किसी से कोई भी रंजिश नहीं थी जिसको लेकर के कोई इतनी बड़ी घटना को अंजाम देता गांव में सपा के चाचा भूत अध्यक्ष थे और पार्टी का काम करते थे बताया कि आज सुबह वह अपने एक गांव के ही साथी के साथ में टहलने के लिए निकले हुए थे और और उसी समय देखा कि चाचा की हत्या हो गई है और जोर जोर से आवाज लगाकर लोगों को बुलाया थोड़ी ही देर में काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए घटना की जानकारी पुलिस को दे दिया गया जिसमें पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है
घटना के बाबत पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के सेकवलिया गांव में आज सुबह गांव के ही पूर्व प्रधान बिजली यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जिसकी जांच पुलिस द्वारा किया जा रहा है घटना में जो भी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी घटना की तफ्तीश के लिए क्राइम ब्रांच और डॉग स्क्वायड को भी लगा दिया गया है । हम लोग इस हत्याकांड का जल्द से जल्द खुलासा कर देंगे।
सपा के पूर्व विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि सेकवलिया गांव के पूर्व प्रधान बिजली यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है हालांकि बहुत ही सज्जन व्यक्ति थे उनके किसी से किसी भी प्रकार की कोई दुश्मनी नहीं थी जिसको लेकर जी इस तरीके से उनकी हत्या की जाती हालांकि मामले में कुछ ना कुछ तो जरूर है जिसको लेकर यह घटना हुई है साथी सपा के पूर्व विधायक में सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े किए हैं
समाजवादी पार्टी के एमएलसी रामजतन राजभर ने कहा कि यह जघन्य हत्याकांड है मामले की जांच होनी चाहिए हमारी बात पुलिस अधीक्षक से हुई है उन्होंने आश्वासन दिया है कि घटना में शामिल लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाएगी
_____________________________________________
मऊ: जनपद मऊ के कोपागंज ब्लाक के सेखवलिया गाँव मे पूर्व प्रधान विजूली यादव की आज सुबह तकरीबन 6:00 बजे बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दिया। घटना उस समय हुई जब पूर्व प्रधान विजली यादव अपने गाँव के पास रोड़ पर टहल रहे थे कि बाईक सवार बदमाशों ने गोली मार दिया, गोली लगने से मौके पर मौत हो गयी। मौके पर कई थानों की पुलिस पहुच गयी तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।अभी तक घटना का कारण नही पता चल सका है लोगों मे तरह तरह की चर्चा बनी हुई है।