*मऊ:* जिले के महुआर कसारा गांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की छठवीं कक्षा में प्रवेश के लिए शनिवार को नौ केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। पंजीकृत 4083 छात्रों में से 3387 छात्रों ने प्रवेश परीक्षा दी, जबकि 696 छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहे। सभी केंद्रों पर जिला प्रशासन की ओर से तैनात पर्यवेक्षकों ने परीक्षा का निरीक्षण किया। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य मुख्तार आलम ने बताया कि हर केंद्र पर शांतिपूर्ण ढंग से छात्रों ने परीक्षा दी।
जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा को लेकर सुबह से ही छात्रों का केंद्रों पर आगमन शुरू हो गया था। हर केंद्र पर दिन के 10 बजते-बजते छात्रों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीषण ठंड के बीच सिर से पांव तक गर्म कपड़ों में लिपटे छात्रों ने 11:30 से 01:30 बजे तक परीक्षा दी। परीक्षा प्रभारी चंद्रभूषण पांडेय ने बताया कि प्रत्येक केंद्र पर परीक्षा की पारदर्शिता को लेकर पर्यवेक्षक तैनात रहे। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में विक्ट्री इंटर कालेज दोहरीघाट में 256, गर्ल्स इंटर कालेज फतेहपुर मंडाव में 385, सर्वोदय इंटर कालेज घोसी में 398, तालिमुद्दीन इंटर कालेज में 478, बापू इंटर कालेज कोपागंज में 405, बाबा थानीदास इंटर कालेज अमिला में 302, जनता इंटर कालेज रानीपुर में 410, टाउन इंटर कालेज मुहम्मदाबाद गोहना में 506 तथा नेहरू इंटर कालेज रतनपुरा में 247 छात्रों ने परीक्षा दी। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए नवोदय के प्राचार्य मुख्तार आलम, पर्यवेक्षक गजेंद्र पाल सिंह, एके सिंह, संतोष पाठक, केएस यादव, पीसी राय, वीरेंद्र प्रताप, आरबी राम आदि उपस्थित रहे।