Mau- बाइक सवार लुटेरों ने सर्राफा व्यापारी से 8.65 लाख के जेवरात लूटे



_घटना से स्वर्ण व्यापारियों में दहशत_
 (मऊ)। कस्बा के व्यस्ततम रतनपुरा भीमपुरा तिराहे के पास अपाचे बाइक सवार लुटेरों ने एक स्वर्णकार से 8.65 लाख रुपए के गहने तमंचे के बल पर लूट लिए। यह दुस्साहसिक घटना 27 जनवरी सोमवार की सायं 6:20 बजे के लगभग घटित हुआ ।बताया जाता है कि रतनपुरा कस्बा के नेहरू इंटरमीडिएट कॉलेज गली में दिलीप कुमार वर्मा की सर्राफा की दुकान है ।उनका पुत्र राहुल वर्मा दुकान बंद करके सारे जेवरात पिट्ठू बैग में लटका  करके बाइक से घर की तरफ जा रहा था । ज्योही वह अपने घर के समीप पहुंचा, उसी दौरान अपाचे बाइक पर तीन लुटेरे उसके सामने पहुंच गए ,और उसे मारपीट करके बैग छीनने का प्रयास करने लगे। जब लुटेरों को लगा कि व्यापारी आराम से बैग नहीं देगा तो तमंचा दिखाकर के पिट्ठू बैग लूट लिए ।और बिलौझा की तरफ भाग गए।


घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक हलधरपुर अखिलेश कुमार चौकी प्रभारी आउटपोस्ट रतनपुरा शिवमूर्ति तिवारी तथा कस्बा के व्यापारी मौके पर पहुंच गए ।व्यापारी के अनुसार बैग में 350 ग्राम के स्वर्ण आभूषण थे। जिसकी कीमत 14.65 लाख रुपए आंकी गई है ।पुलिस प्रकरण की जांच पड़ताल कर रही है ।लूट की इस घटना से स्वर्ण व्यापारियों में दहशत व्याप्त है। घटनास्थल के समीप व्यापारी और लुटेरों में जब हाथापाई हो रही थी तो आसपास के लोगों ने समझा कि पियक्कड़ का नोकझोंक है। इसी सोच विचार में उलझे आसपास के लोगों के इल्म का भरपूर फायदा उठाते हुए लूटेरे घटनास्थल से नौ दो ग्यारह हो गए। पीड़ित व्यापारी दिलीप वर्मा बलिया जनपद के श्रीपालपुर गांव के निवासी हैं ,और पिछले 10 वर्षों से रतनपुरा कस्बा में सर्राफा का व्यवसाय कर रहे हैं ,और वह रतनपुरा भीमपुरा तिराहे पर मकान बना करके सपरिवार रहते हैं ।

 घटना के दिन पीड़ित व्यापारी राहुल वर्मा के पिता दिलीप कुमार वर्मा अपनी पुत्री की विदाई कराने बलिया गए हुए थे ,और जब वह पुत्री को लेकर के घर में कदम बढ़ा रहे थे ,उसी दौरान उनके पुत्र के साथ दुस्साहसिक घटना घटित हुई।इस घटना से उनका पूरा परिवार दहशत में है। जबकि कस्बा के सभी स्वर्ण व्यापारी इस लूट का पर्दाफाश करने की मांग पुलिस प्रशासन से कर रहे हैं ।सर्राफा व्यवसाय के इतिहास में इतनी बड़ी लूट की यह पहली घटना है। इस घटना से जहां स्वर्ण व्यापारी दहशत में हैं ।वहीं पुलिस प्रशासन में इस घटना को लेकर के हड़कंप मच गया है ।आनन-फानन में पुलिस प्रशासन के तरफ से चारों दिशाओं में कांबिंग की जा रही है ,परंतु अभी तक लुटेरे पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।