अमेजान पर 'वस्त्र उत्पाद' को ऑनलाइन बिक्री एंव निर्यात/ एक्पोर्ट हेतु अमेजान टीम द्वारा प्रशिक्षण एंव रजिस्ट्रेशन सेमीनार का आयोजन

एक जिला एक  उत्पाद।                 

  --------------------------------
उत्तर प्रदेश सरकार की ओ0डी0ओ0पी0 योजना अमेजान पर 'वस्त्र उत्पाद' को ऑनलाइन बिक्री एंव निर्यात/ एक्पोर्ट हेतु अमेजान टीम द्वारा प्रशिक्षण एंव रजिस्ट्रेशन सेमीनार का आयोजन जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में शाही कटरा के मैदान में सम्पन्न हुआ। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस स्कीम के तहत राज्य सरकार ने राज्य के प्रत्येक जिले से एक उत्पाद को चुना, जहाँ प्रतिस्पद्र्धी उत्पादन का लाभ है। इस स्कीम में नामांकित बुुनकरों, शिल्पकारों और मार्केटिंग कोआॅपरेटिव्स को वित्तीय सहयोग मिलेगा तथा मार्केटिंग में सहयोग मिलेगा। ताकि वह नई ऊँचाइयाँ छू सकें। अमेजन पर उत्पादों को आॅनलाइन बेचने के विकल्प से उत्तर प्रदेश के ग्रामीण शिल्पकारों को बड़ा ग्राहक आधार मिलेगा, अपने उत्पादों का सर्वश्रेष्ठ मूल्य मिलेगा और कम अवधि में ही उनका व्यवसाय बढ़ेगा। तथा बताया गया कि अमेजान देश के करोड़ों खरीदारों से जोड़ेगा और उन्हें भारत की बढ़ती डिजिटल अर्थव्यवस्था का लाभ मिलेगा। अमेजन के साथ अपनी भागीदारी से भारत के विभिन्न लाखों बुनकरों, शिल्पकारों और हथकरघा कर्मियों को डिजिटल काॅमर्स में ला रहा है और तकनीक में समर्थ बनाकर एवं मार्गदर्शन के जरिये आॅनलाइन यात्रा में उनकी सहायता कर रहा है। जिलाधिकारी द्वारा भदोही के कार्पोरेट के बारे में विस्तारपूर्वक लोगो को बताया गया। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि अमेजान विश्व का सबसे बड़ा ई कामर्स मार्केट है। आप अपने हुनर को पहचानिए जब आपको आपके हुनर का ज्ञान होगा तो निश्चित रूप से आपका जनपद आगे बढ़ेगा और अमेजान आगे बढ़ने का एक बेहतर जरिया है। उक्त अवसर पर अमेजान के अधिकारियों द्वारा बुनकरों को विस्तृत जानकारी दी गयी।
उक्त अवसर पर चेयरमैन तैय्यब पालकी, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, सहायक निदेशक हथकरघा, महाप्रबंधक उद्योग सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।