जे.के.मेमोरियल पब्लिक स्कूल दरौरा करहां (मऊ) में 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ...

जे.के.मेमोरियल पब्लिक स्कूल दरौरा करहां (मऊ) में 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरादरी मठ के महंत श्री धुरंधर दास जी महाराज,श्री शैलेश अस्थाना,श्री रविन्द्र नाथ सिंह(अ. प्रा.) द्वारा उपरोक्त राष्ट्रीय पर्व के सम्बंध में प्रकाश डालते हुए,विद्यालय के उत्कृष्ट मेधावी छात्र-छात्राओं सदफ नयाब (क्लास 10th),अनुष्का सिंह (क्लास 6th),सलोनी सिंह(क्लास 4th), शुभम कुमार(क्लास 2nd), को पुरस्कार स्वरूप साइकिल प्रदान किया गया।उपरोक्त अवसर पर पधारे हुए अतिथियों का सम्मान विद्यालय के प्रबंधक(श्री इन्द्रदेव सिंह एवं प्रधानाचार्य श्री मनोज पांडेय) द्वारा किया गया एवं जिसमे विद्यालय के शिक्षक अशोक दूबे, अजय सिंह,दिनेश विश्वकर्मा, चिन्मय गुंग,शिवनाथ यादव,सरिता सिंह,संतोष चौहान, आरती सिंह,खान सायमा इत्यादि उपस्थित रहे।