कम्हरिया निवासी अमरनाथ को कराटे में मिला ब्लैक बेल्ट

कम्हरिया निवासी अमरनाथ को कराटे में मिला ब्लैक बेल्ट


मऊ। आरएस क्योकुशीन कान स्पोर्ट्स कराटे ऑर्गनाइजेशन मऊ के बैनर तले प्रशिक्षक रामसूरत राजभर सेकेंड डॉन ब्लैक बेल्ट के  संरक्षण में प्रशिक्षण ले रहे कम्हरिया निवासी अमरनाथ चौहान को ब्लैक बेल्ट से नवाजा गया। इस मौके पर सभी मे मिठाई बांटी गई। प्रशिक्षक रामसूरत राजभर ने बताया कि कराटे एक खाली हाथ की कला है जिससे सभी अपनी, अपने परिवार और समाज की रक्षा कर सकते हैं। इससे शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है। ब्लैक बेल्ट हासिल करने के लिए 42 माह का कोर्स करना पड़ता है साथ ही इसमे बेसिक हैंड टेक्निक, लेग टेक्निक, कांता जो कि इसका कोर्स है, पूरा करने के साथ 20 फाइट करने के उपरांत  ब्लैक बेल्ट प्राप्त होता है। यह संस्था इंटरनेशनल क्योकुशीन कॉन जापान से संचालित होती है जिसका हेड क्वार्टर भारत में रानीगंज वेस्ट बंगाल में है। भारत के ब्रांच चीफ शिहान मिहिर बाग फिफ्थ डॉन ब्लैक बेल्ट हैं। इस अवसर पर सीनियर ब्लैक बेल्ट विनोद कुमार, गणेश कुमार गुप्ता, विश्वजीत मौर्य उपस्थित रहे। वहीं जूनियर वर्ग में प्रवीण चौहान, अंकित कपूर, रामप्यारे चौहान, शाहिल, अंकित कुमार व सोनू चौहान आदि उपस्थित रहे।