क़ौमी एकता की मिशाल करते हुये "शिक्षक राजीव" ने अनोखे अंदाज में मनाया गणतंत्र दिवस



रेवती(बलिया) 71 वें गणतंत्र दिवस पर 71 वृक्षारोपण करके अनोखे अंदाज में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस। बता दे कि रेवती थाना के अंतर्गत कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय गायघाट के शिक्षक राजीव मौर्य ने बढ़ते हुये प्रदूषण को कम करने, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत और पर्यावरण संरक्षण के सन्दर्भ में एक अनोखा कदम उठाया है, जिसके अंतर्गत वो समाज मे अधिक से अधिक वृक्षों को लगाकर पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त भारत की संकल्पना का बीड़ा उठाया है, अब तक 32 वर्ष की अल्प आयु में 157 वृक्षों को लगा चुके राजीव कई बार पुरस्कृत भी हो चुके हैं, इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापक रीता गुप्ता, राजेश गुप्ता,संतोष सिंह, रिंकी पटेल, प्रतिभा सिंह,रोहित डीoएलoएडo प्रशिक्षु निशा सिंह और रश्मी शर्मा आदि मौजूद थे, विद्यालय की छात्रा पुनम,दिव्या, प्रीति,ख़ुसी, सोनी,सलोनी,कामिनी,सुनैना, काजल,प्रियंका,पुजा आदि ने भारत माता का रूप धारण किया। छात्र रमन,संजय,कृष्णा,अमरनाथ,विशाल ने हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई बनकर समाज मे कौमी एकता की मिशाल भी प्रस्तुत किया, क्षेत्र में इसकी बहुत चर्चा रही।गणतंत्र दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण के इस पुनीत को ग्राम प्रधान मीनू सिंह पत्नी श्री विजय प्रताप सिंह ने बहुत सराहा व सभी ग्रामवासियों से स्वच्छ पर्यावरण की अपील भी की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री अवधेश राय जी रहे, ध्वजारोहण श्री जगदीश सिंह ने किया।