अघोरेश्वर बाबा किनाराम ट्रस्ट ने गणतंत्र दिवस पर 8 बजे झंडा रोहन किया ,अंसल गोल्फ सिटी में ह्यूमन चेन बनाकर एकता का संदेश दिया एवं शपथ ली हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस पर जरूरत मंदो की सेवा कर रहे हैं और आने वाले हर गणतंत्र दिवस पर लोगो के सेवक बने रहेंगे एवं पूर्ण समर्पण के साथ निस्वार्थ भाव से सेवा करते रहेंगे
अघोरेश्वर बाबा किनाराम ट्रस्ट
द्वारा शहर के समस्त महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया एवं प्रभात फेरी निकाली गई तत्पश्चात मिष्ठान वितरण हुआ इसके बाद देशभक्ति गानों से कार्यक्रम की शुरुआत हुई , अंसल गोल्फ सिटी के लोग और आस पास के गांव के हज़ारो लोग एकत्रित रहे
कार्यक्रम के बाद बच्चों को स्टेशनरी , महिलाओ को सारी जरूरत मंद वरिष्ठ लोगो को कम्बल वितरण किया गया इसके बाद लोगो ने भंडारे में पूरी सब्जी बूंदी को खूब खाया
कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष मनीष पांडेय , ट्रस्टी मारूफ मियां , डोला पांडेय, रोशन पाठक , वृजेश,अन्य सदस्य मौजूद मौजूद रहे
इसी के साथ अघोरेश्वर बाबा किनाराम ट्रस्ट की लखनऊ इकाई द्वारा बाल वाटिका उद्यान अलीगंज में लखनऊ के सदस्यों के साथ झंडारोहण तथा भोज का आयोजन रोशन पाठक ने किया
अघोरेश्वर बाबा कीनाराम की अफ्रीका इकाई द्वारा नाइजीरिया में मौजूद ट्रस्टी ने एक स्कूल में जाकर भारतीय समाज के साथ नाइजीरियन बच्चों के सहित झंडा रोहण किया व बच्चों को उपहार दिए स्कूल को भारतीय समाज एवम घर सुलतानपुर फाउंडेशन द्वारा 151000 नाइजीरियन नायरा स्कूल के विकास हेतु दिए गए , दिल्ली ,मुंम्बई , हैदराबाद , बंगलौर सहित अन्य शहरों में भी अघोरेश्वर बाबा कीनाराम के सदस्यों ने आपस मे मिलकर गणतंत्र दिवस एवम स्थापना दिवस मनाया