बिरहा महोत्सव एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
बिल्थरारोड (बलिया)। तहसील क्षेत्र के पूरा भुजैनी चट्टी पर जद्दू गौवापारी एवं गंगाधारी बिरहा महोत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन काफी धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में जनपद समेत देवरिया गोरखपुर मऊ आजमगढ़ गाजीपुर आदि से आए कलाकारों ने लोकगीत प्रस्तुत किए। यह कार्यक्रम आज के युग में बिरहा को पतन से बचाने व अपनी मनभावन लोकगीतों की परंपरा को विलुप्त होने से रोकने के लिए किया गया। कार्यक्रम के संयोजक वह लोकगीत कलाकार रामकृपाल यादव ने कहा कि यह आयोजन प्रतिवर्ष किया जाएगा। जिससे नई पीढ़ी में बिरहा को जीवित रखा जा सके। कार्यक्रम के व्यवस्थापक विजय बहादुर पटेल एवं मुख्य अतिथि चंदेव राम पूर्व कानूनगो रहे। इस समारोह में सपा के पूर्व विधायक गोरख पासवान, पूर्व विधायक जयप्रकाश अंचल, जनार्दन यादव प्रधान समेत आसपास के तमाम नेतागण व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। इस दौरान हजारों की संख्या पहुंचे दर्शकों ने कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।