विकलांगों को बांटे गए उपकरण



     एंकर - उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के कलेक्ट्रेट के प्रांगण में जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी द्वारा विकलांगों को निशुल्क उपकरण वितरण किया गया । जिले के दिव्यांगजन शक्तिकरण विभाग द्वारा विकलांगों को यूनिक आइडेन्टिटी कार्ड के साथ ट्राई साईकल एवं व्हील चेयर दिए गए ।

   बताते चले कि दिव्यांगजन शसक्तीकरण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा 38 विकलांगों को ट्राई साईकल एवं 8 लोगों को व्हील चेयर दिए गए । दिव्यांगजनो के लिए ट्राई साईकल , व्हील चेयर और यूनिक आई डी कार्ड दिया जा रहा है । जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि चार लोगों को यूनिक आई डी कार्ड दिया जा रहा है । बाकी लोगों का कार्ड उनके एड्रेस पर भेजा जा रहा है । विकलांगों को भी स्वावलंबी बनाने के लिए ही उनको उपकरण दिया जा रहा है ।

      वहीं विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष भानु प्रकाश पांडेय का कहना था कि सरकार की मंशा है कि हर निर्बल और असहाय व्यक्तियों को सरकारी सहायता मिल सके उसी क्रम में आज दिव्यांगजनों को आज उपकरण जिसमे ट्राई साईकल , व्हील चेयर , एवं उनके यूनिक आई कार्ड का वितरण किया जा रहा है ।