Mau- हालात बिगड़ते देख जिला प्रशासन ने लगाया धारा 144 ।तत्काल लागू।

*यूपी मऊ में भी हिंसक प्रदर्शन प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों में की तोड़फोड़ पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस का प्रयोग किया*


*हालात बिगड़ते देख जिला प्रशासन ने लगाया धारा 144 ।       तत्काल लागू।


मऊ। नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. दिल्ली समेत देश के दूसरे हिस्सों में भी हिंसा की लपटें पहुंचनी शुरू हो गई हैं. अब उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में भी विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया है. मऊ में उग्र भीड़ ने सड़क पर खड़ी कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए हैं. मौके जिलाधिकारी के साथ-साथ एसपी और पुलिस मौजूद है. उग्र भीड़ नरेंद्र मोदी और योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी कर रही है. इस विरोध प्रदर्शन का असर दक्षिण टोला थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जाहादीपुरा चौराहे पर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैंस के गोले भी छोड़े हैं, साथ ही उग्र विरोध प्रर्दशन करने वालों को हटाया जा रहा है।


नागरिकता संशोधन ऐक्ट के खिलाफ यूपी के अलीगढ़ और राजधानी लखनऊ में हुए उग्र प्रदर्शनों की चिंगारी पूर्वांचल के मऊ जिले तक पहुंच गई है। मऊ जिले में सोमवार को नागरिकता संशोधन ऐक्ट के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हुए हैं। सोमवार दोपहर मऊ में हजारों प्रदर्शनकारियों ने जहां सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया, वहीं शाम को भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने यहां वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की है। प्रदर्शनकारियों ने मऊ के नगर थाने में आग भी लगाई है। मऊ में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद जिले में कर्फ्यू लगाया गया है।


शुरुआती जानकारी के अनुसार, नागरिकता संशोधन ऐक्ट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों ने नगर कोतवाली के मिर्जाहादिपुरा चौक के पास पुलिस पर पथराव किया था। इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागकर भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की। उग्र प्रदर्शनकारियों ने यहां कई वाहनों में तोड़फोड़ की और यूपी परिवहन निगम की रोडवेज बस को भी नुकसान पहुंचाया। लोगों ने एक दर्जन से अधिक वाहनों में तोड़फोड़ की।
mau me karfu,karfu,dhara 144 in mau,mau me dhara 144,nrc mirzahadipura,dhara nrc
,Mau karfu news,Mau news,Dhara 144 mau,Mau karfu,Karfu in mau,Mirzahadipura karfu,News in mau karfu