उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में अचानक मौसम के करवट लेने से कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है । इसको देखते हुवे जिलाधिकारी ने देर रात पूरे महकमे के साथ निकल कर सार्वजनिक स्थानों पर ठंड से ठिठुर रहे राहगीरों को निशुल्क कंबल वितरण किया । इस दौरान जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने जिला अस्पताल एवं रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया । जिलाधिकारी के निरीक्षण में कई खामियां निकली जिसपर जिलाधिकारी ने जिलाअस्पताल के कर्मचारियों की जमकर फटकार लगाई ।
जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि अचानक हुई बरसात की वजह से ठंड में इजाफा हुआ है । जिसको देखते हुवे आज प्रशासन के साथ मिलकर कंबल वितरण किया गया है । वही जिला अस्पताल के साथ रैन बसेरे का निरीक्षण किया गया है । खामियां मिली हैं जिसको जल्द से जल्द दूर करने के लिए अधिकारियों को कहा गया है ।