लेखपालों ने दिया धरना , पूरे दिन रहा काम काज ठप्प



लेखपालों ने दिया धरना
     पूरे दिन रहा काम काज ठप्प

     एंकर - वेतन विसंगति एवं प्रमोशन के साथ अन्य माँगों को लेकर लेखपालों ने आज फिर धरना दिया । साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार पर तानाशाही रवैये का आरोप लगाया । लेखपाल संघ का कहना था कि जब तक सरकार हमारी मांगों को नही मानती हमारा धरना आने वाले में और उग्र होगा ।

    उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के महामंत्री उदय भान यादव ने बताया कि हमारी आठ सूत्रीय मांग उत्तर प्रदेश से शासन से लंबित है । जिसमें वेतन विसंगति अहम है

 1994 से पहले के लेखपालों को 2800 पे ग्रेड दिया जा रहा है जबकि 1994 के बाद के लेखपालों को 2400 पे ग्रेड मिल रहा है । सभी लेखपालों का पे ग्रेड समान किया जाए । साथ ही हमारा पद लेखपाल की जगह राजस्व उप निरीक्षक किया जाए । वही हमारे न्युक्ति की अर्हता इंटर की जगह ग्रेजुएशन किया जाए । साथ ही हमारा प्रमोशन जल्द किया जाए । जो कि 35 साल सेवा देने के बाद भी लेखपालों का प्रमोशन नही किया गया ।

    सरकार हमारी मांगों को नही मानती है तो आने वाले 13 दिसंबर को जिले पर धरना देने के बाद 27 दिसंबर को विधान सभा का घेराव किया जाएगा ।


बाईट - उदय भान यादव ( महामंत्री उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ मऊ )