ऑनलाइन ट्रेडिंग पर रोक लगाने की मांग, डीएम को सौंपा ज्ञापन


ऑनलाइन ट्रेडिंग पर रोक लगाने की मांग, डीएम को सौंपा ज्ञापन

मऊ। पिछले कुछ सालों से विश्व भर में ऑनलाइन ट्रेडिंग ने अपने पैर पसार लिए हैं. ऐसे में भारत के छोटे शहरों में भी उपभोक्ता ऑनलाइन ट्रेडिंग का लाभ उठा रहे हैं. भागदौड़ और व्यस्तता भरी जिंदगी में लोग ऑनलाइन ही समान ऑर्डर कर देते हैं. लेकिन ऑनलाइन ट्रेडिंग छोटे दुकानदारों और व्यापारियों के लिए नुकसानदेह साबित हो रहा है. सामानों की ऑनलाइन बिक्री की वजह से अब छोटे दुकानदारों और व्यापारियों तक ग्राहकों की पहुंच कम हो रही है.


यूपी के जनपद मऊ में गुरुवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल और उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन में ऑनलाइन व्यापार के जरिए की जा रही टैक्स की चोरी पर रोक लगाने की मांग की गई है. साथ ही ऑनलाइन ट्रेडिंग पर रोक लगाने की भी मांग की गई है. जिसका कारण इससे बड़ी संख्या में छोटे व्यापारियों को हो रहा नुकसान बताया गया है.

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष डॉ रामगोपाल गुप्ता ने बताया कि ऑनलाइन व्यापार के चलन से फुटकर विक्रेताओं का उत्पीड़न हो रहा है. बड़ी संख्या में व्यापारी भूखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं. देश में करोड़ों व्यापारी बुरी स्थिति से गुजर रहे हैं. ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिए एफडीआई के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. साथ ही राजस्व की भी चोरी की जा रही है, सरकार इस पर ध्यान देकर कार्रवाई करे. इस संबंध में आज सभी पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है.