स्कूल के बच्चे करते हैं इंतजार, समय पर नहीं खुलता है विद्यालय


स्कूल के बच्चे करते हैं इंतजार, समय पर नहीं खुलता है विद्यालय

मऊ। परिषदीय विद्यालयों की स्थिति सुधारने के लिए प्रदेश सरकार भारी-भरकम बजट खर्च करती है। बावजूद इसके निचले स्तर पर भी भारी लापरवाही देखने को मिल रही है। इन दिनों कहीं बिना स्वेटर के बच्चे दिख रहे हैं तो कहीं बिना स्कूली ड्रेस के। लेकिन बुधवार को मऊ के नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय मुंशीपुरा में आज सुबह घंटों तक एक अलग ही नजारा देखने को मिला।


दरअसल विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे बस्ता टांगकर विद्यालय के बाहर खड़े थे। जिसका कारण समय पर विद्यालय का न खुलना था। जिसकी वजह से काफी देर तक बच्चों को विद्यालय के बाहर ही खड़ा रहना पड़ा। वही बच्चों के साथ हाय कुछ अभिभावक भी स्कूल ना खुलने के कारण बच्चों को लेकर गेट पर ही खड़े होकर इंतजार करते रहे।

विद्यालय की अध्यापिका प्रतिमा कनौजिया ने बताया कि विद्यालय खोलने की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापिका की है समय से नहीं आई हैं। वहीं छात्रा इशिका गुप्ता ने बताया कि उसका विद्यालय बंद होने की वजह से बगल वाले विद्यालय में वह बैठी है।

मौके पर सूचना पाकर पहुंचे सहायक लेखा अधिकारी ने बताया कि जानकारी मिली कि यहां स्कूल बंद है। मौके पर पहुंचकर देखा गया तो स्कूल बंद था। उपस्थिति और बाकी जांच की जा रही है। जिसके बाद रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।

बाईट - प्रतिमा कनौजिया (इंचार्ज हेड मास्टर)
बाईट - इशिका गुप्ता, छात्रा
बाईट - सहायक लेखा अधिकारी