26 दिसंबर को देश में कहां और कितने बजे दिखेगा सूर्यग्रहण,


26 दिसंबर को मूल नक्षत्र एवं धनु राशि में कंकड़ सूर्य ग्रहण घटित हो रहा है, यह ग्रहण पूरे भारत में दिखाई देगा। दिल्ली में यह ग्रहण प्रातः 8 बजकर 16 मिनट 59 सेकेंड प्रारंभ होकर10 बजकर 56 मिनट 57 सेकेंड तक हीप्रभावी रहेगा।
हालांकि इस दौरान आंखों को सूर्य के तेज से बचाने के लिए विशेष सुरक्षा चश्मे या अन्य साधन उपयोग करने होंगे।
इस ग्रहण की कंकड़ आकृति भारत के दक्षिणी भाग में ही दिखाई देगी। देश के अन्य हिस्सों में यह ग्रहण खंडग्रास के रूप में ही दिखाई देगा। तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल के कई हिस्सों में पूर्ण सूर्यग्रहण नजर आएगा। सूर्यग्रहण के दौरान खाना, पीना और अपने रोजमर्रा के काम करना सुरक्षित है। इससे कोई नुकसान नहीं होता। खास बात है कि अगले 100 वर्षों में भारत से केवल छह सूर्यग्रहण ही देखे जा सकेंगे। यह वर्ष 2020, 2031, 2034, 2064, 2085 तथा 2114 में दिखाई देंगे।