*बुनकरों ने विधुत के नए आदेश के विरोध में संघर्ष के लिये किसी कमर*
*21 को मऊ रहेगा बन्द, होगा धरना प्रदर्शन और जेल भरो आंदोलन*
बुनकरों के फ्लैट रेट के पासबुक को समाप्त करने के उत्तरप्रदेश सरकार के आदेश के विरोध में 21 दिसम्बर को मऊ बन्द का आह्वाहन बुनकर समाज एक्शन कमिटी की जानिब से आज महफ़िल लान के हाल में आयोजित बैठक में लिया गया।
बैठक में ये भी फैसला हुआ कि मऊ के इलावा जहानागंज, मुबारकपुर, बहादुरगंज, खैराबाद, मोहम्दाबाद, वलीदपुर भीरा, कोपागंज, घोसी, अदरी, कुर्थीफरपुर इत्त्यादि बुनकर बाहुल्य क्षेत्र में शनिवार को बंदी रहेगी। 21 दिसम्बर को सभी पॉवरलूम, दुकाने, करीगरो के बैठके, सब्ज़ी, चाये, पान, कपड़ा, परचून, किराना, सोता ब्यवसाय, जरी मशीन, कैलेंडर, डाईंग फैक्ट्री, लोहा इत्त्यादि के सभी कारोबार बंद रहेंगे।
21 दिसम्बर को ही सभी तहसीलों और मऊ में एक बड़ी जनसभा का आयोजन करके नए शासनादेश के बाद बुनकरों के सामने आने वाले संकट को विस्तार से बताया जाए, ताके लोगो मे जागरूकता पैदा हो सके।
बैठक में बुनकर नेताओ, व्यापारियों, राजनैतिक दलों के नेताओ के विचार के बाद प्रस्ताव पढ़कर सुनाया गया और बैठक में अवस्थित लोगो द्वारा पास कराया।
बुनकरों की इस जटिल समस्या पर कोई भी दल अगर धरना, प्रदर्शन या कोई आंदोलन करता है तो सभी बुनकर बिना किसी भेद भाव के उसमें सम्मिलित होकर ताकत पहुचायेंगे।
23 दिसम्बर को बुनकर समाज एक्शन कमेटी की तरफ से मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया जाएगा। दूसरे चरण में हड़ताल के बाद बड़े पैमाने पर तहसीलों और कलक्ट्रेट पर धरना दिया जाएगा। तीसरे चरण में गिरफ्तारी और चौथे चरण में जेल भरो आंदोलन आरम्भ होगा।
पूर्व चेयरमैन अरशद जमाल ने बैठक के शुरू होते ही 2006 के आदेश और 2019 के नए आदेश पर विस्तार से अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि नए आदेश के मुताबिक आगामी 1 जनवरी 2020 से ये नया नियम लागू हो जाएगा, इसलिये सबलोग अपना पासबुक का पिछला बकाया 31 दिसम्बर 2019 से पूर्व अवश्य जमा करादें।
श्री जमाल ने सभी बुनकरों को सचेत किया कि 1 जनवरी 2020 अपने विधुत मिटर की 10 मिनट वीडियो ग्राफी और रीडिंग की फ़ोटो के साथ रीडिंग को एक कॉपी पर अवश्य नोट करले, क्योंकि 1 जनवरी 2020 से पहले की सभी यूनिट जीरो मानी जानी है। 31 दिसम्बर से पूर्व की समस्त यूनिट का भुगतान सरकार द्वारा विभाग को अदा किया जाएगा तथा 1 जनवरी 2020 से यूनिट के हिसाब बुनकरों को अदा करना पड़ेगा। श्री जमाल के बताने के मुताबिक सरकार बुनकरों को 1 HP पर 240 यूनिट की 3.50 प्रति यूनिट के हिसाब से सब्सिडी देगी, बाकी भुगतान बुनकरों को करना पड़ेगा।
बैठक को मुफ़्ती अनवर अली, सपा नेता अल्ताफ़ अंसारी,तैयब पालकी चेयरमैन नगर पालिका, अजय साहू ज़िला अध्यक्ष व्यापार मण्डल मऊ, इफ्तेखार अहमद मोहम्मदाबाद, नेहाल हाशिम मोबारक पुर, महबूब अशरफ अदरी, नज़ीर अहमद कोपा गंज, मोलवी अहमदुल्ला , अल्ताफ़ प्रधानपूरा मारूफ़, मंज़ूर अहमद और फखले आलम सभासद, मौलाना मज़हर आज़मी, मुनौर नेता पीस पार्टी, खालिद अंसारी, कामरेड वीरेंद्र सीपीआईएम, मौलाना इफ्तेखार मिफ्ताही, जमाल अख्तर अर्पण, मौलाना खुर्शीद मिफ्ताही,मौलाना शफ़ीक़ नदवी, बसंत कुमार, साधु यादव समाजवादी पार्टी,मौलाना अब्दुल हमीद फ़ैज़ीमौलाना अब्दुल अलीम कासमी, रियाज़ चेयरमैन बहादुरगंज, ओवैस तरफदार, ऐनुल मोज़फ्फर खैरा बाद, नफीस करिश्मा, गुफरान मोबारक पुर, अतुल राय के सांसद प्रतिनिधि गोपाल राय इत्यादि लोगो ने सभा को सम्बोधित किया।
बैठक की अध्यक्षता पूर्व सांसद सालिम अंसारी और संचालन मौलाना इक़बाल मोहम्मदी ने किया।
बैठक में मुख्यरूप से जफर अहमद जनता, शकील यूनाइटेड, बबलू सेठ, लड्डन ओसवाल, ओबैदुर्रह्मान इस ओ साड़ी, इशरत एडवोकेट, उज़ैर गिरहस्थ, अमीर हसन गिरहस्थ, शफीक डाइमंड, सलाम शामियाना, इस्माइल मेंबर, नसीम सभसद, अल्तमश सभसद, मुख्तार हुसैन, इत्त्यादि लोगो के इलावा भारी संख्या में बुनकर और व्यापारी उपस्थित रहे।
*21 को मऊ रहेगा बन्द, होगा धरना प्रदर्शन और जेल भरो आंदोलन*
बुनकरों के फ्लैट रेट के पासबुक को समाप्त करने के उत्तरप्रदेश सरकार के आदेश के विरोध में 21 दिसम्बर को मऊ बन्द का आह्वाहन बुनकर समाज एक्शन कमिटी की जानिब से आज महफ़िल लान के हाल में आयोजित बैठक में लिया गया।
बैठक में ये भी फैसला हुआ कि मऊ के इलावा जहानागंज, मुबारकपुर, बहादुरगंज, खैराबाद, मोहम्दाबाद, वलीदपुर भीरा, कोपागंज, घोसी, अदरी, कुर्थीफरपुर इत्त्यादि बुनकर बाहुल्य क्षेत्र में शनिवार को बंदी रहेगी। 21 दिसम्बर को सभी पॉवरलूम, दुकाने, करीगरो के बैठके, सब्ज़ी, चाये, पान, कपड़ा, परचून, किराना, सोता ब्यवसाय, जरी मशीन, कैलेंडर, डाईंग फैक्ट्री, लोहा इत्त्यादि के सभी कारोबार बंद रहेंगे।
21 दिसम्बर को ही सभी तहसीलों और मऊ में एक बड़ी जनसभा का आयोजन करके नए शासनादेश के बाद बुनकरों के सामने आने वाले संकट को विस्तार से बताया जाए, ताके लोगो मे जागरूकता पैदा हो सके।
बैठक में बुनकर नेताओ, व्यापारियों, राजनैतिक दलों के नेताओ के विचार के बाद प्रस्ताव पढ़कर सुनाया गया और बैठक में अवस्थित लोगो द्वारा पास कराया।
बुनकरों की इस जटिल समस्या पर कोई भी दल अगर धरना, प्रदर्शन या कोई आंदोलन करता है तो सभी बुनकर बिना किसी भेद भाव के उसमें सम्मिलित होकर ताकत पहुचायेंगे।
23 दिसम्बर को बुनकर समाज एक्शन कमेटी की तरफ से मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया जाएगा। दूसरे चरण में हड़ताल के बाद बड़े पैमाने पर तहसीलों और कलक्ट्रेट पर धरना दिया जाएगा। तीसरे चरण में गिरफ्तारी और चौथे चरण में जेल भरो आंदोलन आरम्भ होगा।
पूर्व चेयरमैन अरशद जमाल ने बैठक के शुरू होते ही 2006 के आदेश और 2019 के नए आदेश पर विस्तार से अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि नए आदेश के मुताबिक आगामी 1 जनवरी 2020 से ये नया नियम लागू हो जाएगा, इसलिये सबलोग अपना पासबुक का पिछला बकाया 31 दिसम्बर 2019 से पूर्व अवश्य जमा करादें।
श्री जमाल ने सभी बुनकरों को सचेत किया कि 1 जनवरी 2020 अपने विधुत मिटर की 10 मिनट वीडियो ग्राफी और रीडिंग की फ़ोटो के साथ रीडिंग को एक कॉपी पर अवश्य नोट करले, क्योंकि 1 जनवरी 2020 से पहले की सभी यूनिट जीरो मानी जानी है। 31 दिसम्बर से पूर्व की समस्त यूनिट का भुगतान सरकार द्वारा विभाग को अदा किया जाएगा तथा 1 जनवरी 2020 से यूनिट के हिसाब बुनकरों को अदा करना पड़ेगा। श्री जमाल के बताने के मुताबिक सरकार बुनकरों को 1 HP पर 240 यूनिट की 3.50 प्रति यूनिट के हिसाब से सब्सिडी देगी, बाकी भुगतान बुनकरों को करना पड़ेगा।
बैठक को मुफ़्ती अनवर अली, सपा नेता अल्ताफ़ अंसारी,तैयब पालकी चेयरमैन नगर पालिका, अजय साहू ज़िला अध्यक्ष व्यापार मण्डल मऊ, इफ्तेखार अहमद मोहम्मदाबाद, नेहाल हाशिम मोबारक पुर, महबूब अशरफ अदरी, नज़ीर अहमद कोपा गंज, मोलवी अहमदुल्ला , अल्ताफ़ प्रधानपूरा मारूफ़, मंज़ूर अहमद और फखले आलम सभासद, मौलाना मज़हर आज़मी, मुनौर नेता पीस पार्टी, खालिद अंसारी, कामरेड वीरेंद्र सीपीआईएम, मौलाना इफ्तेखार मिफ्ताही, जमाल अख्तर अर्पण, मौलाना खुर्शीद मिफ्ताही,मौलाना शफ़ीक़ नदवी, बसंत कुमार, साधु यादव समाजवादी पार्टी,मौलाना अब्दुल हमीद फ़ैज़ीमौलाना अब्दुल अलीम कासमी, रियाज़ चेयरमैन बहादुरगंज, ओवैस तरफदार, ऐनुल मोज़फ्फर खैरा बाद, नफीस करिश्मा, गुफरान मोबारक पुर, अतुल राय के सांसद प्रतिनिधि गोपाल राय इत्यादि लोगो ने सभा को सम्बोधित किया।
बैठक की अध्यक्षता पूर्व सांसद सालिम अंसारी और संचालन मौलाना इक़बाल मोहम्मदी ने किया।
बैठक में मुख्यरूप से जफर अहमद जनता, शकील यूनाइटेड, बबलू सेठ, लड्डन ओसवाल, ओबैदुर्रह्मान इस ओ साड़ी, इशरत एडवोकेट, उज़ैर गिरहस्थ, अमीर हसन गिरहस्थ, शफीक डाइमंड, सलाम शामियाना, इस्माइल मेंबर, नसीम सभसद, अल्तमश सभसद, मुख्तार हुसैन, इत्त्यादि लोगो के इलावा भारी संख्या में बुनकर और व्यापारी उपस्थित रहे।