11 दिसंबर को युवती कोचिंग के लिए गई थी और वापस नहीं लौटी. उसे काफी तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चला. उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा था। बाद में उसका शव शहर के चौबेपुर इलाके में बरामद हुआ. युवती का अपहरण करके बलात्कार करने और हत्या किए जाने की आशंका उसके परिजनों ने जताई है.
वाराणसी में युवती की मौत को लेकर शनिवार को उसके परिजनों और अन्य लोगों ने युवती का शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम किया.
युवती सिगरा की रहने वाली थी । शव मिलने के बाद उसका पोस्टमार्टम हुआ और अंतिम संस्कार के लिए उसके शव को परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने चक्का जाम किया