बीजेपी प्रत्यासी भावुक होकर रोने लगा । CM KI JANSABHA



उत्तर प्रदेस के मऊ जनपद के घोसी विधानसभा के उपचुनाव में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने के लिए सूबे के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ  पहूँचे । बीजेपी के प्रत्याशी विजय राजभर के पक्ष में मुख्यमन्त्री ने जनसभा में पहूँची हुए जनता से मतदान करने की अपील किया । एक तरफ सूबे के मुख्यमन्त्री जनता से अपने सब्जी बेचने वाले प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे थे तो दूसरी तरफ मंच पर खडा बीजेपी प्रत्यासी भावुक होकर रोने लगा । 

घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने के लिए सूबे के मुख्यमन्त्री विधानसभा क्षेत्र के बापू इन्टर कालेज के मैदान में पहूंचे और हजारो की संख्या में पहूँचे हुए लोगो को सम्बोधित करते हुए मतदान की अपील करने का काम किया ।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा मे ंआयी हुई जनता को अपील करते हुए कहा कि कार्यक्रम मे ंपहूँचे हुए सभी नेताओ कार्यकर्ताओ का अभिन्नदन करता हुँ मुझे भाजपा के समर्थन में जो उत्साह दिखाया है उसके लिए सभी का धन्यवाद । यहां आयी हुई जनता के लेट होने के लिए क्षमा माँगने का काम किया। बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जहाँ एक गरीब के बेटे को विधायक पद के लिए प्रत्याशी बना सकती है । सपा बसपा काग्रेस ने पूरे प्रदेश मे देश में अराजकता फैलाने का काम किया है । 

सीएम योगी ने कहा कि इस उपचुनाव से सरकार का बनना विगडना कुछ नही है लेकिन इस चुनाव से एक संदेश जायेगा । जो बिपक्षी दलोके लिए जवाब होगा । इस सीट से विधायक रहे फागू चौहान को बीजेपी ने बिहार का राज्यपाल बनाने का काम किया है वो एक गरीब के घर के थे । उसी तरह से घोसी विधानसभा के सटे हुए मधुवन विधानसभा के विधायक दारा चौहान को यूपी की सरकार में सरकार के महत्वपूर्ण विभाग का मन्त्री बनाने का काम किया है । 

सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार मे गरीबोकी मदद किया जा रहा है । शौचालय से लेकर आवास तक बनवाने का काम किया है । गरीबो के स्वास्थय इलाज के लिए हमारी सरकार ने गरीबो को पाँच लाख रुपये का आयुष्मान योजना के तहत लाभ पहूँचाने का काम कियाहै । किसानो को पीएम सम्मान निधि दिया जा  रहा है । हमने प्रदेश के अन्दर कानून का राज स्थापित किया है । जो अपराधी है वह जेल में है या फिर प्रदेश के बाहर शरण लिए हुए है । जिस विकास को फागू चौहान ने आगे बढाया है उसी विकास के रुपरेखा को इस बार गरीब के बेटे को मतदान देकर विधानसभा में भेजने का काम करे ताकि इलाके के विकास हो सके । 

सीएम योगी ने चुनावी जनसभा मे सम्बोधन केदौरान सभी बिपक्षी राजनीतिक दलो पर जमकर बरसे और कहा कि हमने  बहराइच में महाराजा सूहेलदेव के नाम पर मेडिकल कालेज बनाने के काम किया है । जहां अब तो प्रवेश प्रराम्भ भी हो गया है । यहाँ पर आयी जनता से अपील करता हूँ आप सभी लोग 21 अक्टूबर को बीजेपी के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करे ।