सभी समाज की जातियों के साथ करेंगे इंसाफ -पीस पार्टी


उत्तर जनपद के घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है उपचुनाव में मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे घोसी का  सियासी पारा भी चढ रहा है। एक तरफ जहां बीजेपी और सपा समर्थित समर्पित निर्दल प्रत्याशी कांग्रेस बीएसपी जोर लगा रही है वह पीस पार्टी के प्रत्याशी भी जनसंपर्क कर लगातार अपने पक्ष में जनता के बीच चुनाव प्रचार प्रसार कर रहे हैं               

विओ--पीस पार्टी के प्रत्याशी ने कहा कि हमारी पार्टी का नाम ही पीस है और हमारा व्यक्तित्व बिल्कुल साफ सुथरा है हमारे ऊपर कोई उंगली नहीं उठा सकता आजादी के बाद जिस जिस समाज की जातियां हैं उनके साथ हम इंसाफ करेंगे।          शिक्षा और स्वास्थ्य पर पूछने पर कहा कि हमारा मऊ शिक्षा और स्वास्थ्य के मामले में बहुत पीछे है शिक्षा की कमी की वजह से हम आगे बढ़ नहीं पा रहे हैं इसीलिए हमारा जोर होगा शिक्षा स्वास्थ्य पर हम आपके बीच में रहेंगे और आपकी समस्या को सुनेंगे और हम उसे दूर करेंगे।बिजली और पानी के सवाल पर कहा कि हम बेहतर बनाएंगे जिससे बिजली मिल सके और पानी भी मिल सके।  कानून के सवाल पर कहा कि हम हमें ज्यादा से ज्यादा वोटों से विजई बनाएं जब हम उस जगह पहुंचेंगे जहां कानून बनाया जाता है तो हम प्रयास करेंगे कानून व्यवस्था  अच्छी हो। वहीं सड़कों के खराब के बारे में पूछने पर कहा कि सडके इतनी ज्यादा खराब है कि लोगों को  सड़क पर आने में डर लगता है उन सड़कों को हम ठीक करेंगे , दूर करेंगे । जब हम आपके पास रहेंगे तो आपके समस्या दूर होगी और जब दूर रहेंगे तो आपकी समस्या दूर  होगी ।