बसपा को लगा बडा झटका , हाथी को छोड बसपा के नगर अध्यक्ष समेत दर्जनो नेता कार्यकर्ता साइकिल पर सवार ,



उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है । उपचुनाव में मतदान की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे घोसी का सियासी पारा भी तेजी के साथ बढ रहा है । एक तरफ जहाँ बीजेपी की तरफ से जहाँ सीएम योगी आदित्यनाथ बीजेपी के प्रत्याशी विजय राजभर के लिए चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर जनता से बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील करेगे तो वही समाजवादी पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी को जोरदार झटका देने का काम किया है । वर्षो से बहुजन समाज की पार्टी की राजनीति करने वाले बसपा के घोसी नगर पंचायत के नगर अध्यक्ष महमूद रजा ने अपने दर्जनो कार्यकर्ताो के साथ मे हाथी की सवारी को छोड कर साइकिल पर सवार हो गये । विधानसभा के उपचुनाव से पहले बसपा से टुट कर समाजवादी पार्टी में शामिल होने से बसपा के लिए परेशानी का सबक बन चुकी है ।

घोसी विधानसभा के उपचुनाव मे एक तरप जहाँ बसपा के नेता कार्याकर्ता समाजवादी पार्टी के समर्थित प्रत्याशी सुधाकर सिहं के साथ मिलकर चुनावी पारी को मजबूत करने काम कर रहे है तो वही दूसरी तरफ जिले में गुलाबी सेना की अध्यक्षा मीरा यादव ने भी समाजवादी के पार्टी के समर्थित प्रत्याशी सुधाकर सिहं को अपने सात हजार कार्यकर्ताो के साथ में समर्थन देने का काम किया है । जिसको देखने विधानसभा के उपचुनाव का सियासी पारा तेजी के साथ गरम हो गया है । 

बता दे कि जिले के घोसी विधानसभा क्षेत्र मे होने वाले उपचुनाव में सभी राजनीतिक दल तेजी के साथ मे अपने अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे है । तो वही सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम भी सपा समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में जनता से मतदान करने की अपील किया साथ ही अपने मौजूदगी में बसपा के सभी नेताओ और कार्यकर्ताओ को पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए पार्टी में शामिल कर लिया है । वही गुलाबी सेना ने भी अपना समर्थन देने का काम किया है । सपा प्रदेश नरेश उत्तम ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार मे कानून व्यवस्था पूरी तरप फेल है । मऊ के वलीदपुर में हुए हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इतनी बडी घटना होने के बाद भी अभी तक सरकार की तरफ से पीडित परिवार के लोगो को कोई आर्थिक मदद् नही देने का एलान किया है ।

समाजवादी पार्टी इस घटना में शामिक सभी मृतको और घायलो के लिए बीस बीस लाख मुवावजे की माँग कर रही है । तो वही घोसी मे होने वाले उपचुनाव पर कहा कि बीजेपी के लोग भी जनता से वादा करते है वह सब झुठे वादे करते है । प्रदेश की जनता अब समझ चुकी है कि बीजेपी के कथनी और करनी में अन्तर है । इसलिए जनता ने मन बना लिया है कि यहाँ से सपा के समर्थित प्रत्याशी सुधाकर सिहं को जीताने का काम करे । हालाकि प्रदेश अध्यक्ष ने भी कहा कि प्रेदश में होने वाली सभी 11 विधानसभा सीटो मे सबसे ज्यादा सीटे समाजवादी पार्टी जीतने का काम करेगी । तो वही गठबन्धन के सवाल पर कहा कि हमारे नेता तो अभी तक अपनी तरफ से गठबन्धन ना तो तोडने की बात कही है और ना ही जोडने की बात कही है । 


बसपा को छोडकर समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले बसपा के नगर पंचायत अध्यक्ष महमूद रजा ने बताया कि आज वह बसपा को छोडकर समाजवादी पार्टी मे अपने सभी कार्यकर्ताओ और नेताओ के शामिल हो गये है । वही सपा से समर्थित प्रत्याशी सुधाकर सिहं ने बताया कि आज प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में बसपा के पचहत्तर कार्यकर्ताओ ने समाजवादी पार्टी मे शामिल हो गये है । 

गुलाबी सेना की अध्यक्ष मीरा यादव ने बताया कि कहा कि उनका संगठन भी समाजवादी पार्टी को अपना समर्थन दे रही है । हालाकि उन्होने कहा कि उनके संगठन मे करीब सात हजार महीलाए है जिनका सभी का समर्थन समाजवादी पार्टी के लिए है ।