झोपड़ी मे घुसा पानी, शौचालय में रखा सामान, विभाग है मौन - by hindi net news







               गरीबों की गरीबी दूर करने मे जुटी हैं केंद्र सरकार,राज्य सरकार और राजस्व विभाग,लेकिन गरीबों के दिन प्रति दिन सर पर और संकट गहराता जा रहा है कि कुछ लोग पानी के आतंक से प्रधान मंत्री आवास इंतजार में इज्जत घरों प्रयोग कर रहे हैं।

            पुरा मामला तहसील क्षेत्र    ब्लाक बड़राँव ग्राम सभा पुनापार मनोज पुत्र करमचंद का हैं । ए आवास के इंतजार में झोपड़ी में घुसा पानी  शौचालय में रासन पताई को रखकर अपना जीवन जीने को मजबूर हैं। जबकि पानी के आतंक से कुछ दिन पहले कई गरीबों के आशियाने उजड़ गयें।
फिर भी मौके पर कोई अधिकारी कर्मचारी नहीं पहुंचे।
        मामले में देखना यह है कि विभाग कितना शक्ति कानूनी कार्यवाई कर रहा है, ए तो आने वाली समय ही बताएगा।
    आप इस तस्वीर को देखकर खुद अनुमान लगा सकते हैं कि सरकार और विभाग कितना विकास कार्य किया है लेकिन विकास कार्य के दावा ठोकने वाले  सारे विभाग खोखले नजर आ रहे हैं।