एंकर - मऊ जनपद में कायस्थ समाज के कुलदेवता भगवान चित्रगुप्त की जयन्ती धूम धाम से मनाया गया । सर्वप्रथम सहादतपुरा के चित्रगुप्त मंदिर पर इकट्ठा होकर कायस्थ समाज के लोगों ने भगवान चित्रगुप्त की विधवत पूजा अर्चना की । कायस्थ समाज के लोगों ने भगवान चित्रगुप्त की मूर्ति पर भोग प्रसाद चढ़ाने के बाद आरती कर पूजा की ।
वहीं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश सचिव और जाने माने चिकित्सक डॉ अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि आज भगवान चित्रगुप्त की जयंती के उपलक्ष्य पर पहले भगवान चित्रगुप्त जी की पूजा अर्चना करने के बाद शोभायात्रा निकाला गया जो सहादतपुरा चित्रगुप्त मंदिर से निकलकर आज़मगढ़ तिराहा , टंडन पैलेस , रोडवेज , हिंदी भवन होते हुवे बालनिकेतन मोड़ तक निकाला गया । इस उपलक्ष पर भंडारे का आयोजन किया गया ।
बाईट - डॉ अरविंद श्रीवास्तव ( प्रदेश सचिव अखिल भारतीय कायस्थ महासभा )