मऊ जनपद में विगत दिनों हकीकत पूरा की रहने वाली 6 वर्षीय मासूम को एक दरिन्दे ने अपनी हवस का शिकार बनाते हुए मासूम के साथ दुष्कर्म जैसी जघन्य घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद मासूम लहूलुहान स्थिति में परिजनों को मिली थी, इसी क्रम में दक्षिण टोला पर दिनाँक 7 सितम्बर 2019 को वादिनी द्वारा 6 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म के संबंध में सूचना दी गई थी, जिस पर मुक़दमा अपराध संख्या 170/19 धरा 376 भा.द.वि व 5/6 पाक्सो ऐक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था
घटना से जनता में काफ़ी आक्रोश था, विवेचना से अभियुक्त नूर मोहम्मद पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम लछनौता थाना मटिअरिया ज़िला पश्चिमी चम्पारन बेतिया बिहार प्रकाश में आया, अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पाँच टीमें गठित की गई व अपर पुलिस अधीक्षक मऊ शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर राज कुमार यादव को उनका प्रभारी बनाया गया
इसी के साथ उक्त अभियुक्त के गिरफ़्तारी हेतु 25000 रूपए का इनाम घोषित किया गया था, आज 15 अक्तूबर 2019 को उक्त टीम के द्वारा रेलवे स्टेशन मऊ के पास से अभियुक्त नूर मोहम्मद पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम लछनौता थाना मटिअरिया ज़िला पश्चिमी चम्पारन बेतिया बिहार को गिरफ़्तार किया गया । इस बाबत सी ओ सिटी राजकुमार ने पत्रकार वार्ता कर उक्त गिरफ्तारी के बाबत जानकारी दी
Rape Main News here **
Rape Main News here **
जनपद मऊ के हकीकतपुरा की घटना शर्मसार कर देने वाली है आपको बता दें पिछले 7 सितंबर साम 7:00 बजे 6 साल की बच्ची ( तबस्सुम ) काल्पनिक नाम अपने दरवाजे पर ही खेल रही थी इसी दरमियान मोहल्ले के अज्ञात लोगों द्वारा उसके साथ हवस का शिकार बनाया और हैवानियत दिखाकर मानवता को शर्मसार कर दिया । हैवानियत का खेल इस तरह खेला कि 6 वर्ष की छोटी बच्ची के प्राइवेट पार्ट पर गम्भीर चोटे आई है ।
घटना के बाद घायल बच्ची को परिजनों में पहले जिला अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे आजमगढ़ रेफर कर दिया , आज़मगढ़ के भी चिकित्सको ने उनसे वाराणसी रेफर कर दिया । वही 12 दिनों बाद जब बच्ची और उसके परिजन घर आये तो और मोहल्ले के लोगों ने जब बच्ची की स्थिति को देखा तो सबकी रूह कांप गई । जैसे जैसे लोगों को इस घटना की जानकारी हुई लोग एक एक करके पीड़ित के घर पहुचने लगे । आलम ये था कि 12 दिनों से निष्क्रिय पुलिस भी आरोपियों की धर पकड़ में लग गए ।
एक तरफ जहां महिला सुरक्षा के दावे करने वाली पुलिस इस घटना को लेकर संजीदा नही दिखी ,वही 2012 में दिल्ली में हुई निर्भया कांड की पुनरावृत्ति मऊ जनपद में देखने को मिली है । इस घटना को जिसने भी देखा और सुना उसे मऊ की निर्भया कांड की संज्ञा दे रहा है ।
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव का कहना था कि मुकदमा पंजीकृत किया गया है । अज्ञात आरोपियों की धरपकड़ में पुलिस को लगाया गया है । जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा । वहीं नगर पालिका के पूर्व चैयरमैन अरशद जमाल ने परिजनों ने मिलकर ढाढस बढ़ाया और पुलिस और प्रशासन पर आरोप लगाया कि पुलिस ने घटना को संजीदा से नही लिया नही तो अभी तक घटना को अंजाम देने वाले आरोपी हवालात में होते ।
घटना के बाद घायल बच्ची को परिजनों में पहले जिला अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे आजमगढ़ रेफर कर दिया , आज़मगढ़ के भी चिकित्सको ने उनसे वाराणसी रेफर कर दिया । वही 12 दिनों बाद जब बच्ची और उसके परिजन घर आये तो और मोहल्ले के लोगों ने जब बच्ची की स्थिति को देखा तो सबकी रूह कांप गई । जैसे जैसे लोगों को इस घटना की जानकारी हुई लोग एक एक करके पीड़ित के घर पहुचने लगे । आलम ये था कि 12 दिनों से निष्क्रिय पुलिस भी आरोपियों की धर पकड़ में लग गए ।
एक तरफ जहां महिला सुरक्षा के दावे करने वाली पुलिस इस घटना को लेकर संजीदा नही दिखी ,वही 2012 में दिल्ली में हुई निर्भया कांड की पुनरावृत्ति मऊ जनपद में देखने को मिली है । इस घटना को जिसने भी देखा और सुना उसे मऊ की निर्भया कांड की संज्ञा दे रहा है ।
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव का कहना था कि मुकदमा पंजीकृत किया गया है । अज्ञात आरोपियों की धरपकड़ में पुलिस को लगाया गया है । जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा । वहीं नगर पालिका के पूर्व चैयरमैन अरशद जमाल ने परिजनों ने मिलकर ढाढस बढ़ाया और पुलिस और प्रशासन पर आरोप लगाया कि पुलिस ने घटना को संजीदा से नही लिया नही तो अभी तक घटना को अंजाम देने वाले आरोपी हवालात में होते ।
Keyword*
Hindi net news
Mau news
Mau khabar