उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर उप चुनाव हो रहा है। 21 अक्टूबर को उप चुनाव के लिए मतदान होना है । राजनीतिक दलों के साथ साथ निर्दल प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में अपने पक्ष में मतदान करने के लिए चुनाव प्रचार प्रसार में जोर शोर के साथ जूट हुए है । ऐसे में राजनीतिक दलों के प्रत्यासी आचार संहिता उलंघन करने में भी कोर कसर नही छोड़ना चाहते है । कांग्रेस प्रत्याशी राजमांगल यादव के चुनाव प्रचार वाहन जो अवैध रूप से बगैर परमिशन का चूनाव प्रचार कर रहा था जिसको स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने पकड़ कर वाहन को सीज कर दिया । हालांकि इसकी जैसे ही कांग्रेस प्रत्याशी को जानकारी हुई तो वह कोतवाली पहुँचे, जमकर हंगामा किया । जब बात नही बनी तो कांग्रेस प्रत्यासी ने रोना शुरू कर दिया । कांग्रेस प्रत्याशी के रोने का वीडियो इन दिनों तेजी के साथ जनपद में वायरल हो रहा है । कांग्रेस प्रत्याशी के रोने का वीडियो उप चुनाव में भावनओं को बढ़ा रहा है ।
सीओ घोसी अविनव कनौजिया ने बताया कि आचार संहिता के उलंघन के मामले में गाड़ी पकड़ी गई थी । उसी को लेकर थाने पर आ रहे थे । कि कांग्रेस प्रत्याशी ने हंगामा शुरू कर दिया जिस पर करवाई की गई।
Join our Whatsapp Group